यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं 3 मिनट में(Youtube Channel Kaise Banaye)

यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं 3 मिनट में(Youtube Channel Kaise Banaye). दोस्तों यूट्यूब तो आजकल हम सभी लोग इस्तेमाल करते हैं एक भी दिन ऐसा नही जाता जब यूट्यूब पर विडियो न देखि जाए यूट्यूब सिर्फ एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म ही नही यह हमारे जीवन का हिस्सा बन चूका हैं हमे जब भी कुछ सीखना, जानना या फिर देखना होता हैं तो हम यूट्यूब पर सर्च करके देख लेते हैं

क्या आपको पता हैं यूट्यूब पर प्रतिदिन 5 बिलियन से भी अधिक विडियो देखी जाती हैं यूट्यूब पूरी दुनिया के 91 देशो में और 80 भाषाओ में उपलब्ध हैं दोस्तों ये कोई छोटा नंबर नही हैं

यूट्यूब गूगल द्वारा Owned कंपनी हैं इसका मतलब यूट्यूब गूगल का ही हैं आज के समय में यूट्यूब 1 बिलियन से भी ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं जो की कई देशो की जनसँख्या से बहुत ज्यादा हैं

लेकिन यूट्यूब सिर्फ विडियो देखने की जगह नही हैं यहाँ पर बहुत सारे लोग विडियो अपलोड करके पैसे भी कमा रहे हैं यूट्यूब पर विडियो डालने वालो को Youtubers कहा जाता हैं

इसके द्वारा आप भी अपने टैलेंट को दिखा कर काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं यदि आपने सोच लिया हैं की आपको यूट्यूब चैनल खोलना हैं और जानना चाहते हैं की यूट्यूब चैनल कैसे बनाये(Youtube Channel Kaise Banaye) तो ये पोस्ट आकी बहुत मदद करने वाली हैं क्योकि आज की पोस्ट में मैंने आपसे यूट्यूब चैनल कैसे बनाये इसके बारे में step by step guide किया हैं हैं और यूट्यूब चैनल कैसे बनाये(Youtube Channel Kaise Banaye) से लेकर यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए सभी चीजों के बारे में बताया हैं

तो बिना समय को बर्बाद करे चलिए शुरू करते हैं यूट्यूब चैनल कैसे बनाये(Youtube Channel Kaise Banaye) step by step complete guide in hindi.

यूट्यूब चैनल क्या हैं ?(What is YouTube?)

यूट्यूब एक Video Sharing Platform हैं यहाँ पर हर एक विषय में विडियो देखने के साथ साथ विडियो अपलोड भी कर सकते हैं यूट्यूब 2005 में चाड हर्ले, स्टीव चेन और जावेद करीम द्वारा बनाया गया था जो की गूगल द्वारा 14 नवम्बर 2006 को 1.65 अरब डॉलर में ख़रीदा था

यूट्यूब पर आज के समय में प्रतिदिन 6 बिलियन घंटो की वीडियोस को देखा जाता हैं हर मिनट यूट्यूब पर 30000 video अपलोड होती हैं जो की घंटो में देखा जाए तो 500 घंटो की विडियो 1 मिनट अपलोड होती हैं

यूट्यूब एक ऐसा Video Sharing Platform हैं जहा पर हम विडियो की like, share, comment, download करने के साथ अपलोड कर सकते हैं जिनको Mobile, computer, laptop, tablet और TV से देखा जा सकता हैं जो की पूरी तरह से फ्री होता हैं.

आपको ये भी पढना चाहिये:

यूट्यूब चैनल क्या हैं?( What is YouTube Channel?)

यूट्यूब एक बहुत बड़ा Video Sharing Platform हैं जहा पर हमे एक गूगल के जरिये एक अकाउंट बनाना होता हैं उसका इस्तेमाल करके यूट्यूब चैनल बनाया जाता हैं. यूट्यूब चैनल के द्वारा हम यूट्यूब पर विडियो अपलोड कर सकते हैं आज के समय में यूट्यूब पर अलग अलग categories में बहुत सारे यूट्यूब चैनल बने हुए हैं

बहुत सारी कंपनिया और लोग यहाँ पर विडियो शेयर करते हैं क्योकि यूट्यूब की मदद से वो अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेस को बहुत बड़ी जनता तक पौंचा सकते हैं

इसमें कुछ मुख्य topics हैं जिनमे सबसे ज्यादा विडियो अपलोड होते हैं जैसे cooking, technology, entertainment, news, और Education.

youtube-channel-kaise-banaye
youtube channel kaise banaye

यूट्यूब चैनल कैसे बनाये(Youtube Channel Kaise Banaye)

यूट्यूब चैनल क्यों बनाये?

यूट्यूब चैनल कैसे बनाये(Youtube Channel Kaise Banaye) इससे पहले की आपलोग यूट्यूब चैनल बनाना शुरू करे आप लोगो को जान लेना चैये की एक यूट्यूब क्यों बनाये इससे आप आगे चलकर बहुत कुछ सीखेंगे तो अब जानते हैं की youtube चैनल क्यों बनाये

Business Growth: जी हाँ यूट्यूब आज के समय बिज़नेसके लिए बहुत अच्छा प्लाफोर्म बन चूका हैं ज्यदटर सभी बिज़नेस कंपनियां आज अपना खुद का youtube चैनल बनाकर अपने बिज़नेस को ग्रो कर रही हैं यदि आपका भी कोई बिज़नेस हैं तो आपको अपने बिज़नेस से सम्बंधित एक चैनल जरूर बनाना चाहिये.

Show Your Talent: यदि आपके अंदर कोई भी टैलेंट है तो उसका इस्तेमाल करके आप यूट्यूब के जरिये लोगो को दिखा सकते हैं और लोगो को सीखा भी सकते हैं वो चाहें डांस, गाना, बोलना कुछ भी हो आप youtube पर विडियो बना कर अपलोड कर सकते हैं

Make Money: यूट्यूब आज के समय सिर्फ एक विडियो देखने का प्लेटफार्म हे नही बल्कि कमाई करने का एक जरिया बन गया हैं लाखो लोग अपना यूट्यूब चैनल बनाकर उससे अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं

Popularity: जी हाँ youtube पर विडियो डालकर बहुत सारे लोग famous हुए हैं और लोग उनके फैन हैं और उनके जैसा बनना चाहते हैं अगर आप भी अपने टैलेंट को दिखा कर famous होना चाहते हैं तो शायद youtube से अच्छा कोई प्लेटफार्म नही हैं

यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं (Youtube Channel Kaise Banaye)

तो चलिये अब शुरू करते हैं YouTube चैनल बनाना लेकिन उससे पहले आपके पास एक गूगल अकाउंट होना जरूरी हैं अगर आपको नही पता की गूगल अकाउंट क्याहोता हैं तो मैं आपको बता की जी हम लोग gmail ID बनाते हैं उसे हि गूगल अकाउंट कहा जाता हैं

यदि आपके पास गूगल अकाउंट नही हैं तो आप गूगल अकाउंट बना लीजिये….

मुझे उम्मीद हैं की आपलोगों के पास गूगल अकाउंट होगा तो अब सीखते हैं की यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं (Youtube Channel Kaise Banaye).

ये भी पढ़े:

Step 1. Youtube की official Website पर जाये

यूट्यूब चैनल बनाने के लिए सबसे पहले आपको youtube की official Website पर जाना होगा यदि आप मोबाइल से कर रहे हैं तो आप अपने browser में डेस्कटॉप आप्शन को इनेबल कर लीजिये

Step 2. Sign In की बटन पर Click करें

जैसे ही आप youtube की ऑफिसियल वेबसाइट पर पूछेंगे तो वहां पर ऊपर दाई तरफ एक Sign In का बटन दिखेगा तो उसपर click करके अपनी gmail आईडी और पासवर्ड डाल कर Sign In कर लेना हैं

youtube channel kaise banaye

Step 3. Channel के logoपर click करें

Sign In करने के बाद चैनल logo या प्रोफाइल picture पर click करें

how-to-create-youtube-channel

Step 4. Create a Channel पर click करें

logo पर click करने के बाद आपके सामने एक window ओपन हो जायेगा उसमे आपको बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे जिनमे से आपको सबसे पहले वाले विकल्प Create a Channel पर click कर देना हैं

Step 5. Channel का नाम चुनना

जैसे हि आप Create a Channel पर click कर देंगे वैसे ही आपके सामे एक नाम चुनने के लिए window खुलेगा जिसमे आपको अपने Youtube चैनल का नाम चुनना हैं और जहा पर name लिखकर आ रहा हैं वहा पर नाम लिख देना हैं और Create Channel पर click कर देना हैं

यूट्यूब चैनल का नाम चुनने से पहले कुछ जरूरी बातें-

  • नाम Unique होना चाहिये जो किसी और ने पहले इस्तेमाल न किया हो
  • नाम आपके content से सम्बंधित हो
  • याद रखने में आसान हो
  • जितना छोटा हो सके उतना छोटा रखे

Step 6. Upload A Profile Picture

जहा पर नाम लिखने का विकल्प होता हैंउसी के ऊपर Upload A Profile Picture का विकल होता हैं यहाँ पर आप अपनी या अपने चैनल के लिए कोई logo लगा सकते हैं जिससे आपकी पहेचन बनेगी

इस तरह आपका यूट्यूब चैनल बनकर तैयार हो गया लेकिन अगर आप अपने यूट्यूब चैनल को professional बनाना चाहते हैं तो उसके लिए निम्न चीजों को भी करें

Professional यूट्यूब चैनल कैसे बनाये

Professional यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपको Create Channel पर क्लिक करने के बाद Customize Channel पर क्लिक कर देना हैं

Basic Info पर क्लिक करे

Basic Info पर क्लिक पर क्लिक करने के बाद आपको अपने चैनल के बारे मके channel Description में लिख देना है जिससेअगर कोई आपके चैनल के अबाउट section में जाता हैं तो उसे पता चल पायेगा की आप किस बारे में वीडियोस बनाते हो

Social Media के Link जोड़े

Basic Info में थोडा नीचे आने के बाद आपको Add Link का विकल मिलेगा जहा पर क्लिक करके आपको अपने फेसबुक, Instagram, वेबसाइट और twitter का लिंक जोड़ सकते हैं जिससे लोग आपको दुसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म में भी आपसे जुड़ पाएंगे

Channel Art Set करें

Channel Art Set करने के लिए आपको branding वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा और यहाँ चैनल के लिए Channel Art Set से कर सकते हैं जहा पर banner image लिखा है वह पर आपकोChannel Art Set करना हैं. Channel Art का size 2560px X 1440px होता हैं.

Youtube Playlist

इसके बाद आपको अपने वीडियोस के हिसाब से playlist बना लेनी हैं इनका फायदा ये होता हैं अगर कोई एक टॉपिक के बारे में आपके सारे विडियो देखना चाहता हैं तो उसे वो सभी विडियो एक ही स्थान पर मिल जाते हैं इससे आपके चैनल भी ज्यादा ग्रो करता हैं

Youtube Video का SEO कैसे करें

दोस्तों अगर आपलोग अपनी विडियो में ज्यादा views लाना चाहते हैं तो उसके लिए आपके चैनल का seo होना बहुत जरूरी हैं तो अब जानते हैं की youtube seo कैसे करें.

Youtube Video Thumbnail: जब आप की विडियो किसी को reccomand होती हैं तो वो सबसे पहले वो आपके विडियो की थंबनेल को देकता हैं जिससे उसको पता चलता हैं की ये विडियो में क्या हैं और उसके बाद वो विडियो पर क्लिक करता हैं तो आपको अपने Youtube Video का Thumbnail बहुत ही attractive बनाना हैं

लेकिन आपको एक बात का ध्यान रकना हैं की thumbnail clickbate नही होना चाहिये इसका मतलब विडियो जिस बारे में thumbnail पर भी वाही बताया गया हो

Youtube Video Title: Youtube Video Title अच्छा और आकर्षक होना चाहिये जिससे की लोग आपके विडियो पे क्लिक करे

Focus Keyword: आपका विडियो जिस भी टॉपिक में हो उसका कोई एक keyword होगा उसको आपने अपने विडियो के title, description और tags तीनो जगह डालना हैं

मानलो कोई के keyword हैं “Youtube channel kaise banaye” या “यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं” तो इसे आपको तीनो जगहों पर डालना हैं

YouTube की कुछ जरूरी शर्ते और नियम

यदि आप youtube पर काम करना चाहते हैं तो आपको कुछ जरूरी नियमो को जानना जरूरी हैं Youtube की Guidelines के हिसाब से आपये ये चीज़े नही कर सकते

  • आप किसी दुसरे चैनल का विडियो उसकी बिना permission के इस्तेमाल नही कर सकते हैं
  • आप किसी भी प्रकार का Sexual और Nudity content upload नही कर सकते हैं
  • आपकी बनायीं हुई विडियो किसी धर्म, जाती, आदि को ठेस पहुँचाने वाली न हो
  • और भी कई Youtube Guidelines हैं जिनका आपको पालन करना होगा

Youtube Channel Monetize कैसे होगा

youtube चैनल को मोनेटाइज करने के लिए आपको सबसे पहले Youtube Patner Programme के लिए Eligible होना पड़ेगा इसके लिए आपको आपके youtube चैनल में

  • इसके लिए आपको 1000 Subscriber Complete करने होंगे
  • 4000 घंटो का Watch Time Complete करना होगा
  • जब ये दोनों कम्पलीट हो जाये तो इसके बाद Google Adsens के लिए apply करना होगा

इस तरह आपका youtube चैनल मोनेटाइज करना होगा

ये भी पढ़े:

FAQs – यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं(Youtube Channel Kaise Banaye)

यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाया जाता है?

यूट्यूब पर चैनल बनाने के लिए-
Step 1. Youtube की official Website पर जाये
Step 2. Sign In की बटन पर Click करें
Step 3. Channel के logoपर click करें
Step 4. Create a Channel पर click करें
Step 5. Channel का नाम चुनना
Step 6. Upload A Profile Picture
इन सभी स्टेप्स का इस्तेमाल करके आप यूट्यूब पर चैनल बना सकते हैं

यूट्यूब चैनल खोलने में कितना खर्चा आता है?

यूट्यूब चैनल खोलने के लिए आपको एक भी रूपए का खर्चा नही आता हैं इसके लिए बस आपको विडियो बनाकर अपलोड करनी होती हैं और विडियो बनाने में आप जिन चीजों का उपयोग करते हैं उन्ही चीजों को आपको खरीदना पड़ता हैं

यूट्यूब पर पैसे कब आते हैं?

जब आप अपने youtube चैनल में 1000 Subscribers और 4000 Hours का Watch Time पूरा कर लेते हैं फिर इसके बाद आपको adsens से approval लेना होता हैं फिर यूट्यूब पर पैसे आने लगते हैं

यूट्यूब पर एक लाइक के कितने रुपए मिलते हैं?

यूट्यूब पर लाइक के हिसाब से पैसे नही मिलते. आपके videos में जो ads आते हैं उनके पैसे मिलते हैं

आज आपने क्या सीखा

आज की इस पोस्ट में हमने सीखा की यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं(Youtube Channel Kaise Banaye) इसके साथ साथ जाना की यूट्यूब चैनल क्या हैं ? यूट्यूब चैनल क्या हैं? Youtube Video का SEO कैसे करें? YouTube की कुछ जरूरी शर्ते और नियम मुझे उम्मीद हैं की आपको यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं(Youtube Channel Kaise Banaye) के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी

यदि आपको इससे सम्बन्धीत कोई प्रश्न हैं तो नीचे कमेंट्स में पूछ सकते हैं और ए पोस्ट आपको कैसी लगी आप जरूर बताइए

धन्यवाद! || जय हिन्द | वन्दे मातरम ||

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम अनुज सिंह है मैं Actualjaankari.com का Founder और Writer हूँ और मैं प्रोफेशन से Engineer और Passion से Blogger हूँ मुझे Technology, Mobile, Computer, Internet की नयी नयी चीज़े Explore करने में बहुत मजा आता हैं और इन्ही से सम्बंधित जानकारी आप लोगों के साथ शेयर करता हूँ.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment