VDO Full Form in Hindi- VDO का फुल फॉर्म क्या होता हैं?

VDO Full Form in Hindi, VDO का फुल फॉर्म क्या हैं? VDO क्या होता हैं? VOD के कार्य क्या हैं? VDO के लिए Eligibility क्या हैं? VDO अधिकारी की सैलरी, VDO Exam सिलेबस इन सभी प्रश्नों के उत्तर आपको इस पोस्ट में मिलने वाले है.

आप लोगों ने कभी न कभी VDO का नाम तो सुना हि होगा और शायद आपको आगे चलकर VDO की सरकारी नौकरी करने के बारे में सोचा होगा लेकिन आपको VDO की नौकरी के बारे में जानकारी नही होगी तो आप इस पोस्ट को पढ़ कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

दोस्तों अगर आप भी VDO full form in hindi के बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट में अंत तक बने रहिये. क्योकि इस पोस्ट में मैं आपको VDO full form in hindi के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाला हूँ.

तो फिर चलिए शुरू करते हैं बिना समय को बर्बाद किये और जानते हैं VDO Full Form in Hindi के बारे में.

vdo full form in hindi
vdo full from in hindi

VDO Full Form in Hindi

तो सबसे पहले हम जान लेते हैं की VDO का फुल फॉर्म क्या होता हैं

  • V – Village(ग्राम)
  • D – Development(विकास)
  • O – Officer(अधिकारी)

VDO का फुल फॉर्म ग्राम विकास अधिकारी (Village Development Officer)होता है.

VDO क्या होता हैं?

VDO(Village Development Officer) एक Non-Gazetted Government Employee होता हैं ग्राम विकास अधिकारी को ग्राम के प्रधान का सचिव कहा जाता हैं जिसे पहले के समय में ग्राम पंचायत सचिव कहा जाता था. परन्तु सरकार द्वारा यह नाम संशोधित करके ग्राम पंचायत सचिव कर दिया गया.

ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी एक हि पद के दो नाम होते हैं ग्राम पंचायत अधिकारी पंचायती राज विभाग का कर्मचारी होता है जबकि ग्राम विकास अधिकारी ग्रामीण विकास मंत्रालय का कर्मचारी होता है

ग्राम विकास अधिकारी के कंधो में गावं के विकास की जिम्मेदारी होती हैं गावं की सभी प्रकार की समस्याओ को ऊपर तक ले जाना और उनका समाधान करना VDO का मुख्य कार्य होता हैं

वैसे अगर देखा जाये तो ग्राम विकास अधिकारी के नाम से हे पता चलता हैं की ग्राम के विकास के लिए कार्य करने वाले अधिकारी को ग्राम विकास अधिकारी कहा जाता हैं और यह एक सम्माननीय नौकरी होती हैं

किसी भी VDO(Village Development Officer) अधिकारी के अंतर्गत 2-3 गाँव आते हैं.

ये भी जानिये:

VOD के कार्य क्या हैं?

VDO क्या होता हैं ये जानने के बाद अब हम जान लेते हैं की VDO अधिकारी को क्या क्या कार्य करने होते हैं.

  • बाल कल्याण और मातृत्व के कार्य
  • गावं की साफ़ सफाई के लिए सही से व्यवस्था करना
  • कृषि, उद्योग और वाणिज्य के विकास और उन्नति में सहायता करना
  • जन्म, मृत्यु और विवाह पंजीकरण और अन्य अभिलेखों के रख-रखाव के पंजीकरण के रूप में पंजीकरण
  • खाद्य भंडार के लिए सही स्थान का आवंटन करना
  • सामान्य चराई भूमि चारागाह की स्थापना, रखरखाव और देखभाल करना.
  • ग्राम पंचायतों की सभी वार्षिक योजनाओं पर समिति पर विचार विमर्श एवं समेकन करना तथा समेकित योजना को जिला परिषद में प्रस्तुत करना.
  • गावं में स्वास्थ्य और चिकित्सा की व्यवस्था करना
  • गावं में बिजली, पानी, और सड़क की व्यवस्था करना
  • गावं में होने वाले सभी कार्यक्रमों का संचालन करना
  • केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा लायी गयी सभी योजनाओ के बारे में गांव के सभी लोगो को जानकारी देना और गांव के लोगो को उन योजनाओ का लाभ दिलाने का कार्य भी VDO का हि होता है।

VDO के लिए Eligibility

VDO की नौकरी करने के लिए उम्मीदवार को 12th Pass होना अनिवार्य हैं 12th Pass होने के साथ उम्मीदवार के पास CCC कंप्यूटर कोर्स में डिप्लोमा का Certificate होना चाहिये इसके बाद हि फॉर्म भरा जा सकता हैं

VDO अधिकारी बनने के लिए आयु सीमा

ग्राम पंचयत अधिकारी पद हेतु उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच में होना चाहिये और वह एक भारत का नागरिक होना चाहिये

यदि वह OBC Category से सम्बंधित हैं तो उसकी उम्र में में उसको 3 वर्ष की छुट मिलेगी और यदि वह SC/ST Category से सम्बंधित हैं तो उसे 5 वर्षो तक की छुट मिल सकती हैं

VDO परीक्षा की चयन प्रक्रिया

VDO अधिकारी का चयन इसकी परीक्षा के आधार अपर किया जातां हैं जिसके लिए तीन पड़ाव होते हैं इन तीनो में पास होने के बाद हि उम्मीदवार ग्राम विकास अधिकारी बन सकता हैं

  • लिखित परीक्षा
  • इंटरव्यू
  • शारीरिक परीक्षण

लिखित परीक्षा

लिखित परीक्षा के लिए 1 घंटा 30 मिनट का समय मिलता हैं जिसमे उम्मीदवार को 110 प्रश्न हल करने होते हैं जिनमे से 30 Questions Hindi और writing ability से सम्बंधित पूछे जाते हैं जिनके लिए आपको 30 मिलते हैं इसके अलावा 30 Questions General Aptitude Test और 30 Question General Awareness से सम्बंधित पूछे जाते हैं जिसमे कम के कम Paasing marks तो लाने हि पड़ते हैं

इंटरव्यू

लिखित परीक्षा को पास करने के बाद उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए वुलाया जाता हैं जहा पर अलग अलग विषयों से अलग अलग प्रश्न पूछे जाते हैं जिनके लिए 20 अंक निर्धारित होते हैं इसमें आपके उत्तरों के अलावा आपके व्यवहार को भी देखा जाता हैं

इसके बाद हि आपको इंटरव्यूअर अंक देता हैं तब जाके आप अगले पड़ाव पर पहुँच पाते हैं ये वाले अंक पूरी तरह से इंटरव्यूअर पर निर्भर करते हैं

शारीरिक परिक्षण

लिखित परीक्षा और इंटरव्यू को पार करने के बाद अब आता हैं अंतिम पड़ाव जहा पर उम्मीदवार को Physical Test देना होता हैं इसको पास करने के बाद उम्मीदवार पूरी तरह से एक VDO(Village Development Officer) अधिकारी बन जाता हैं

Physical Test देने के लिए उम्मीदवार को 1 मील की दौड़ , लम्बी कूद ,4 मील साइकिल रेस और 4 मील टहलना होता हैं

जो उम्मीद वार इस परिक्षण को पास कर लेते हैं वो VDO अधिकारी बन जाते हैं

VDO अधिकारी की सैलरी

VDO अधिकारी की की सैलरी काफी अच्छी होती हैं एक VDO अधिकारी की सैलरी 5200 से लेकर 20200 रूपए तक होती हैं जो की धीरे धीरे बढती रहेती हैं

ये भी जानिये:

FAQs – VDO full form in hindi

VDO full form in hindi

VDO का फुल फॉर्म ग्राम विकास अधिकारी(Village Development Officer) होता हैं

VDO की सैलरी कितनी होती है?

VDO(Village Development Officer) की सैलरी ₹5500 से लेकर ₹20200 तक होती है

VDO का क्या काम होता है?

VDO(Village Development Officer) ग्राम विकास अधिकारी होता हैं

VDO का क्या काम होता है?

केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा लायी गयी सभी योजनाओ के बारे में गांव के सभी लोगो को जानकारी देना और गांव के लोगो को उन योजनाओ का लाभ दिलाने का कार्य भी VDO का हि होता है।

ग्राम विकास अधिकारी में इंटरव्यू होता है क्या?

जी हाँ ग्राम विकास अधिकारी का इंटरव्यू होता हैं जिसके लिए 90 मिनट का समय दिया जाता हैं

VDO कैसे बनते हैं?

VDO अधिकारी बनाने के लिए तीन पड़ाव होते हैं जिनको पास करके हि VDO अधिकारी बना जा सकता हैं
1. लिखित परीक्षा
2. इंटरव्यू
3. शारीरिक परीक्षण

आज आपने क्या सीखा

आज की पोस्ट में आपने जाना VDO full form in hindi क्या होता हैं और इसके साथ – साथ जाना की VDO का फुल फॉर्म क्या हैं? VDO क्या होता हैं? VOD के कार्य क्या हैं? VDO के लिए Eligibility क्या हैं? VDO अधिकारी की सैलरी, VDO Exam सिलेबस क्या होता हैं

मुझे उम्मीद हैं आपको VDO full form in hindi के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी यदि आपको इससे सम्बंधित कोई प्रश्न या सुझाव हैं तो नीचे कमेंट्स में बता सकते हैं

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम अनुज सिंह है मैं Actualjaankari.com का Founder और Writer हूँ और मैं प्रोफेशन से Engineer और Passion से Blogger हूँ मुझे Technology, Mobile, Computer, Internet की नयी नयी चीज़े Explore करने में बहुत मजा आता हैं और इन्ही से सम्बंधित जानकारी आप लोगों के साथ शेयर करता हूँ.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment