मेनफ़्रेम कंप्यूटर क्या हैं?(What is Mainframe Computer in Hindi) आज के समय में ज्यदटर सभी लोगो के पास कंप्यूटर हो होता हि हैं लेकिन जब मेनफ़्रेम कंप्यूटर के बात आती हैं तो लोग इसके बारे में नही जानते लेकिन क्या आपको पता हैं मेनफ़्रेम कंप्यूटर एक साधारण से दिखने वाले कंप्यूटर से कई मायिनो में अलग होता हैं
मेनफ़्रेम कंप्यूटर किसी साधारण कंप्यूटर से आकर में बहुत बड़ा होता हैं इसमें संग्रह(Storage) करने की बहुत अधिक छमता होती हैं और मेनफ़्रेम प्यूटर बहुत हि ज्यादा फ़ास्ट होते है जिनका उपयोग ज्यादातर बड़ी कंपनियों और बैंकों में किया जाता है इसमें एक साथ सैकड़ो लोग काम करते हैं
क्या आप लोगों को पता है मेनफ़्रेम कंप्यूटर क्या है?मेनफ़्रेम कंप्यूटर के घटक क्या हैं? मेनफ़्रेम कंप्यूटर का इतिहास क्या हैं? मेनफ़्रेम कंप्यूटर के कार्य क्या हैं? और मेनफ़्रेम कंप्यूटर के फायदे और नुक्सान क्या हैं? यदि नही जानते तो ये पोस्ट सिर्फ आप के लिए हैं
आज हम इन सभी के बारे में details में जानेगे जिससे आपको दोबारा कभी मेनफ़्रेम कंप्यूटर क्या हैं?(What is Mainframe Computer in Hindi) इसके बारे में गूगल पर सर्च न करना पड़े तो चलिए शुरू करते हैं
ये भी पढ़े: मॉनिटर क्या हैं?और मॉनिटर के प्रकार
मेनफ़्रेम कंप्यूटर क्या है? (What is Mainframe Computer?)
मेनफ़्रेम कंप्यूटर आकर में बहुत बड़े होते हैं इनमे अधिक स्टोरेज छमता(Storage Capacity) होती हैं इसमें उच्च ग्रेड के प्रोसेसर लगे होते हैं और इनकी स्पीड किसी भी माइक्रो या मिनी कंप्यूटर से बहुत ज्यादा होती हैं
इनमे उच्च प्रोसेस छमता होने की वजह से इन्हें बैंकों, बड़ी कंपनियों, वैज्ञानिक अनुसन्धान और सर्वर बनाने के लिए किया जाता हैं जिससे किसी भी काम को बहुत हि तेजी से किया जा सके.
सबसे पहले USA के J. Presper Eckert और john Mauchly ने 1951 में UNIVAC I (UNIVersal Automatic Computer) को विकसित किया था यह कंप्यूटर Z Oprating System 64-bit O/S पर काम करता हैं जिसे IBM संगठन द्वारा डिजाईन किया गया था
मेनफ़्रेम कंप्यूटर ज्यादा फ़ास्ट और इतनी अधिक छमता वाले होते हैं की इनमे सैकड़ो लोग एक साथ काम करते हैं इनमे बहुत ही बड़ा डेटा संभाल कर रखा जाता है
मेनफ़्रेम कंप्यूटर किसी भी मिनी या माइक्रो कंप्यूटर के तुलना में बहुत हि ज्यादा महेंगे होते हैं इनको रखने के लिए 2000 Square Feet से 10000 Square Feet की जगह लगती हैं इनकी स्टोरेज छमता बहुत हि अधिक होती हैं इससे कई सारे मिनी कंप्यूटर परस्पर जुड़े रहते है जिनका डाटा मेनफ़्रेम कंप्यूटर में सेव होता हैं इसीलिए इन्हें मेनफ़्रेम कंप्यूटर कहा जाता हैं.
एक मेनफ़्रेम कंप्यूटर किसी भी मिनी या माइक्रो कंप्यूटर से बहुत अधिक बड़े और पावरफुल और शक्तिशाली होते हैं लेकिन ये सुपर कंप्यूटर की तुलना में ये कमज़ोर होते हैं
मेनफ़्रेम कंप्यूटर के घटक(Components of Mainframe Computer)
मेनफ़्रेम कंप्यूटर क्या हैं जानने के बाद अब जानते हैं मेनफ़्रेम कंप्यूटर के घटक(Components) यह एक बहुत हि पावरफुल machine होती हैं जिसके पीछे कैसे सारे घटक(Components) होते हैं जो मेनफ़्रेम कंप्यूटर को पॉवर प्रदान करते हैं तो चलिए अब जाते हैं की वो कौन से मेनफ़्रेम कंप्यूटर के घटक(Components) हैं:-
Processing Unit (प्रसंसकरण इकाई) –
सीपीयू में कई प्रकार की मेमोरी module, सर्किट बोर्ड और सभी चैनल के लिए interface होता हैं जो सभी इनपुट और आउटपुट को manage करता हैं
Storage Unit (स्टोरेज यूनिट) –
स्टोरेज यूनिट का काम का उपयोग कई सारे कामो के लिए किया जाता हैं जैसे डाटा को स्टोर कर डाटा को retrive करना और डाटा access जैसे कामो के लिए किया जाता हैं
Montherboard(मदरबोर्ड) –
मेनफ़्रेम कंप्यूटर के motherboard में उच्च गति के कई सारे processors, RAM(Random Access Memory, और अलग-अलग प्रकार के हार्डवेयर पार्ट्स लगे होते हैं जिनकी मदद से मेनफ़्रेम कंप्यूटर कार्य करता हैं
Controller Unit(कंट्रोलर यूनिट) –
कण्ट्रोल यूनिट को BUS के नाम से भी जाना जाता हैं मेनफ़्रेम कंप्यूटर में टेपऔर डिस्क जैसे devices के लिए Bus होता हैं
Input/Output(इनपुट/आउटपुट) –
मेनफ़्रेम कंप्यूटर कुछ तकनीको का इस्तेमाल करते हैं जैसे OCDS,ESCON, FICON, CHIPD आदि
- ICODS – ICODS stands for I/O Control Data Set.
- ESCON – ESCON stands for Enterprise Systems Connection.
- FICON – FICON stands for Fiber Connector.
Multiprocessors (मल्टीप्रोसेसर) –
जैसा की multi का मतलब कई और processor ये दोनों का मतलब हुआ कई सारे processor मेनफ़्रेम फ्रेम कंप्यूटर में एक साथ कई सारे processor कार्य करते हैं जिससे कारण है की मेनफ़्रेम कंप्यूटर काफी फ़ास्ट होते हैं
Cluster Controller System (क्लस्टर नियंत्रक प्रणाली) –
क्लस्टर कंट्रोलर system एक बहुत विशेष device हैं जो की चैनल टर्मिनल को होस्ट टर्मिनल से जोड़ने का कार्य करती हैं और ये दो तरह के होते हैं
- Channel Attached Cluster Controller
- Link Attached Cluster Controller
मेनफ़्रेम कंप्यूटर का इतिहास(History of Mainframe Computer)
बहुत सारे experiments और रिसर्च के बाद 1930 में Howard Aiken ने Harvard Mark I नामक मेनफ़्रेम कंप्यूटर विकसित किया जो के Harvard University में रिसर्च करते थे यह कंप्यूटर 1943 में पूरी तरह बनकर तैयार हो गया जिसका आकार इतना बड़ा था की उसे रखने के लिए एक कमरे जितनी जगह चाहिए थी और इसका वजन 5 टन के आसपास था.
इससे बाद USA के J. Presper Eckert और john Mauchly ने 1945 में ENIAC (Electronic Numerical Integrator And Computer) ने विकसित किया था
फिर इन दोनों ने मिलकर ENIAC में आगे चलकर काफी सारे सुधार किये और 1951 में UNIVAC I (Universal Automatic Computer) को विकसित किया था यह कंप्यूटर Z Oprating System 64-bit O/S पर काम करता हैं जिसे IBM संगठन द्वारा डिजाईन किया गया था जो की अमेरिका में था
और आज के समय में IBM, Hitachi, Amdahl, और Unisys मेनफ़्रेम कंप्यूटर के प्रमुख्य विक्रेता हैं
मेनफ्रेम कंप्यूटर की परिभाषा(Definition of Mainframe Computer in Hindi)
मेनफ्रेम कंप्यूटर हैं। उनके मूल में, मेनफ्रेम उच्च-प्रदर्शन वाले कंप्यूटर होते हैं जिनमें बड़ी मात्रा में मेमोरी और प्रोसेसर होते हैं जो वास्तविक समय में अरबों सरल गणनाओं और लेनदेन को संसाधित करते हैं।
Mainframes are computers. At their core, mainframes are high-performance computers with large amounts of memory and processors that process billions of simple calculations and transactions in real time.
From IBM
मेनफ़्रेम कंप्यूटर के उदहारण(Examples of mainframe computer)
आज के समय में टेक्नोलॉजी इतना आगे बढ़ चुकी हैं की मेनफ़्रेम कंप्यूटर को बनाना काफी आसन हो गया हैं जिसकी वजह से आज कई सारे मेनफ़्मरेम कंप्यूटर के उदहारण प्रस्तुत हैं जो की निम्नलिखित-
- IBM Z Series – IBM Z15, IBM Z14, IBM System Z13, IBM System Z10, IBM System Z9 Etc.
- Tianhe-1A; NUDT YH Cluster
- Jaguar; Cray XT5
- Nebulae; Dawning TC3600 Blad
- IBM 370, S/390
- Fujitsu’s ICL VME
- Hitachi’s Z800
- I Series System
ये भी पढ़े: मॉनिटर क्या हैं?और मॉनिटर के प्रकार
कुछ अन्य प्रकार के मेनफ़्रेम कंप्यूटर
- Tianhe – 1A ; NUDT YH Cluster
- Jaguar : Cray XT5
- Nebulae ; Dawning TC3600 Blade
- TSUBAME 2.0 ; HP Cluster Platform 3000SL Hopper ; Cray XE6
- System z9
- System z10 servers
- HP mainframe
- IBM 370 , S / 390 . Fujitsu’s ICL VME
- Hitachi’s 2800
- I Series System
- AS / 400 System
- 34/36 System
मेनफ़्रेम कंप्यूटर के कार्य(Work of Mainframe Computer)
जैसा की हम लोगो ने ने जाना की मेनफ़्रेम कंप्यूटर का उपयोग बड़ी बड़ी कंपनियों, वैज्ञानिक अनुसंधानों, बैंकों आदि में किया जाता हैं लेकिन आपके मन में प्रश्न आ सका हैं की इन कंपनियों में मेनफ़्रेम कंप्यूटर से होता क्या होता हैं या फिर मेनफ़्रेम कंप्यूटर के कार्य क्या हैं
मेनफ़्रेम कंप्यूटर बहुत ही अधिक शक्तिशाली और विशाल स्टोरेज के होने की वजय से ये रोज 1 ट्रिलियन web transactions पूरी सुरक्षा के साथ रियल टाइम में कर सकता हैं इसके अलावा कई और भी कार्य हैं जिनमे मेनफ़्रेम कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाता हैं
- किसी जनगणना का डाटा रखना
- उपभोक्ताओ के खरीद का व्यवरण रखना
- बिलों का व्यवरण रखना
- भुगतानों का व्यवरण रखना
- कर्मचरियों के भुगतान का व्यवरण रकना
- इस प्रकार के कई अन्य चीज़े जिनका डाटा बहुत अधिक विस्तृत होता हैं
मेनफ़्रेम कंप्यूटर के लाभ/फायदे (Advantages of Mainframe Computer)
वैसे तो मेनफ़्रेम के अनेक फायदे हैं लेकिन कुछ मुख्य फायदे निम्न्लिखित हैं-
- मेनफ़्रेम कंप्यूटर में विशाल storage क्षमता होने की वहज से इसमें बहुत अधिक डाटा एकत्र हो जाता हैं
- इसके उच्च ग्रेड के प्रोसेसर होने की वजह से बड़े से बड़े softwares और application आसानी से इस्तेमाल किये जा सकते हैं
- मेनफ़्रेम कंप्यूटर एक साथ कई oprating system को सपोर्ट करता है जिसके मदद से से windows, linux जैसे कई सारे opratingsystem एक साथ इस्तेमाल में लिए जा सकते हैं
- इस कंप्यूटर को बंद करने के जरूरत नही पड़ती ये 24*7 चालू रहते हैं
- ये कंप्यूटर सभी प्रकार के हैकिंग अटैक, वायरस और मैलवेयर जैसी कई चीजों से सुरक्षा करने में सक्षम होता हैं
- मेनफ़्रेम कंप्यूटर अधिक सुरक्षा देने के कारण ज्यादातर बड़ी कंपनियो, बैंकों, और सरकारी विभागों में इस्तेमाल किया जाता हैं.
ये भी पढ़े: मॉनिटर क्या हैं?और मॉनिटर के प्रकार
मेनफ़्रेम कंप्यूटर के हानि/नुकसान (Disadvantages of Mainframe Copmputer)
जैसा की हम जानते हैं की हर सिक्के के दो पहलू होते हैं अगर मेनफ़्रेम कंप्यूटर के फायदे हैं तो नुकसान भी होंगे जो की निम्न्लिखित हैं-
- मेनफ़्रेम कंप्यूटर का maintenance बुत हे ज्यादा महेगा होता हैं
- सुपर कंप्यूटर की तुलना में जटिल समीकरणों को हल करने में असमर्थ हैं
- मेनफ़्रेम कंप्यूटर को इस्तेमाल करने के लिए प्रशिक्षित होना जरुरी हैं क्योकि साधारण कंप्यूटर यूजर उसे इस्तेमाल नहीं कर पायेगा
- मेनफ़्रेम कंप्यूटर साधारण कंप्यूटर की तुलना में बहुत अधिक महगें होते हैं जिसकी वजह से ये सभी लोग इस्तेमाल नही कर सकते हैं
- इसका उपयोग करने के लिए बहुत ही ज्यादा संसाधनों की आवश्यकता होती हैं हैं जैसे बिजली, स्टोरेज, मैनपावर आदि
- इसको उपयोग करने के लिए अलग प्रकार के oprating system का इस्तेमाल किया जाता हैं
FAQs – Mainframe Computer in Hindi)
पहला मेनफ्रेम कंप्यूटर कौन सा था?
सबसे पहले USA के J. Presper Eckert और john Mauchly ने 1951 में UNIVAC I (Universal Automatic Computer) को विकसित किया था यह कंप्यूटर Z Oprating System 64-bit O/S पर काम करता हैं जिसे IBM संगठन द्वारा डिजाईन किया गया था.
मेनफ्रेम कंप्यूटर के उपयोग क्या है?
मेनफ़्रेम कंप्यूटर का उपयोग
1. किसी जनगणना का डाटा रखना
2. उपभोक्ताओ के खरीद का व्यवरण रखना
3. बिलों का व्यवरण रखना
4. भुगतानों का व्यवरण रखना
5. कर्मचरियों के भुगतान का व्यवरण रकना
इस प्रकार के कई अन्य चीज़े जिनका डाटा बहुत अधिक विस्तृत होता हैं
मेनफ्रेम उदाहरण क्या हैं?
मेनफ़्रेम उदाहरण निम्न्लिखित हैं-
1. IBM Z Series – IBM Z15, IBM Z14, IBM System Z13, IBM System Z10, IBM System Z9 Etc.
2. Tianhe-1A; NUDT YH Cluster
3. Jaguar; Cray XT5
4. Nebulae; Dawning TC3600 Blad
5. IBM 370, S/390
6. Fujitsu’s ICL VME
7. Hitachi’s Z800
8. I Series System
मेनफ्रेम कंप्यूटर किसने बनाया था?
पहला मेनफ्रेम कंप्यूटर 1930 में हॉवर्ड एकेन ने बनाया था
What is the full form of UNIVAC and ENIAC?
UNIVAC का फुल फॉर्म UNIVersal Automatic Computer और ENIAC का फुल फॉर्म Electronic Numerical Integrator And Computer हैं
निष्कर्ष – मेनफ़्रेम कंप्यूटर इन हिंदी(Mainframe Computer in Hindi)
मैंने आपको मेनफ़्रेम कंप्यूटर क्या हैं?(What is Mainframe Computer in Hindi) मेनफ़्रेम कंप्यूटर के घटक क्या हैं? मेनफ़्रेम कंप्यूटर का इतिहास क्या हैं? मेनफ़्रेम कंप्यूटर के कार्य क्या हैं? और मेनफ़्रेम कंप्यूटर के फायदे और नुक्सान क्या हैं? आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी हैं जो मुझे उम्मीद हैं आपको पसंद आई होगी और दोबारा आपको गूगल में मेनफ़्रेम कंप्यूटर क्या हैं?(What is Mainframe Computer in Hindi) सर्च करने की जरूरत नही पड़ेगी
निवेदन
अगर आपको हमारी इस पोस्ट से कुछ भी जानकारी मिली हो या सिखने को मिला हो तो आप इसे अपने whatsapp और फेसबुक में शेयर कर सकते हैं इसके अलावा अगर आपको कोई प्रश्न हैं तो आप नीचे कमेंट्स में बता सकते हैं
धन्यवाद! जय हिन्द || वन्दे मातरम ||