Explurger App Kya Hai in Hindi – भारतीय सोशल मीडिया

Explurger App kya hai in hindi, Explurger App se paise kaise kamaye, Explurger App kya hai, explurger app owner, explurger app launch date, explurger app download Explurger App me account kaise banaye? आदि प्रश्नों के उत्तर आपको इस पोस्ट में मिलने वाले हैं.

Explurger App kya hai in hindi: दोस्तों Explurger App एक Made in India app हैं जो आजकल बहुत हे ज्यादा प्रसिद्ध हो रही हैं काफी सारे लोग जननां चाहते हैं की Explurger App क्या हैं Explurger App के Founder और Owner कौन हैं?Explurger App Launch Date, Explurger App Download कैसे करें, Explurger App login कैसे करें.

तो आपको आज की इस पोस्ट में इन सभी चीजों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी. तो फिर चलिये शुरू करते है और जानते हैं Explurger App kya hai in hindi के बारे में.

NameExplurger App
TaglineA New Age Social Media App
CategorySocial Media
Size63MB
Downloads1Million+
OwnerJitin Bhatia & Sonu Sood
Ratings4.4/5.0
CEOJitin Bhatia
CountryIndia
Launch Date7 June 2022
Download LinkClick Here
Official Websitehttps://www.explurger.com/
explurger app kya hai in hindi

Explurger App क्या हैं(Explurger app kya hai in hindi)

Explurger App kya hai in hindi: दोस्तों Explurger App एक Made in India सोशल मीडिया app हैं जो की Artificial inteligence के आधार पर काम करता हैं यह सोशल मीडिया app traveling(यात्रा ) को ध्यान में रखते हुए बनाया गया हैं. Explurger App के अंदर आपके द्वारा Travel की गई Exact mile, City, Country और महाद्वीपों की गणना करता है।

यहाँ पर आप अन्य सोशल मीडिया app के तरह फोटो और विडियो शेयर कर सकते हैं Explurger App के जरिये आप जहाँ जहाँ घूमते हैं और जहा घूमना चाहते हैं वो सभी प्लान्स app अपने मित्रों के साथ साझा कर सकते हैं

explurger app kya hai in hindi

Explurger App के Founder -Explurger App Owner Name

Explurger App के Owner और Founder जितिन भाटिया(Jitin Bhatia) हैं इन्होने इस app पर कई वर्षो का समय दिया हैं और आज के समय में इस App का प्रचार सोनू सूद(Sonu Sood) द्वारा किया जा रहा हैं देखा जाये तो यह आप बॉलीवुड के लोकप्रिय एक्टर सोनू सूद जितिन भाटिया दोनों का हैं इसके प्रचार की पूरी जिम्मेदारी सोनू सूद की हि हैं. इस app के मजेदार features की वजह से आज यह app दिन प्रति दिन लोकप्रिय होता चला जा रहा हैं

Explurger App Download कैसे करें

Explurger App को डाउनलोड करने के लिए आपको Google Play Store या Apple App Store में Search करना होगा”Explurger App Download” जैसे हि सर्च करते हैं वैसे हि आपके सामने सबसे पहले नंबर पर आ जायेगा .

इसके बाद में आपको इनस्टॉल वाली बटन पर click कर देना होगा डाउनलोड करते समय आप ध्यान रक्खे की आपके फ़ोन का इन्टरनेट चालू हो इसके बबाद वह डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा .

फिर आपको थोडा सा इतजार करना होगा वह अपने आप download होने के बाद में इनस्टॉल हो जायेगा आपको तब तक इतंजार करना हैं जब तक Install के स्थान पर Open का बटन न आजाये.

Explurger App में Account कैसे बनायें

यदि आप इस मजेदार आप को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले इस app में अपना अकाउंट बनाना होगा इसके बाद में हि app इसके सभी features के मजे ले पाएंगे. Explurger App में Account बनाने के लिए निम्न्लिखित steps हैं.

Explurger App में Signup की बटन पर click करें

जैसे जी आप Explurger App को खोलते हैं वैसे हि आपके सामने लोग इन करने का विकल्प आता हैं लेकिन अभी आप Explurger App में login नही कर पाएंगे क्योकि इसके लिए आपको पहले इस app में Signup करके अकाउंट बनाना होगा इसके बाद में हि आप Explurger App में login करके इसको इस्तेमाल करना शुरू कर पाएंगे.

तो इसके लिए आपकों सबसे पहले login के नीचे Don’t have an account? के बगल में Signup का विकल्प दिया होगा जहा पर आपको click करना होगा. जैसा की आप नीचे की फोटो में देख हि सकते हैं.

explurger app kya hai in hindi

अपना मोबाइल नंबर या E-MAIL ID की जानकारी दें

जैसे हि आप Signup की विकल पर click करते हैं वैसे हि आपको अपना मोबाइल नंबर या E-MAIL ID की जानकारी डालने के लिए कहा जाता हैं इसमें आप अपना फ़ोन नंबर डालना चाहें तो फ़ोन नंबर दाल दीजिये नही तो आप अपने E-MAIL ID को भी दाल सकते हैं.

जैसे हि आप अपना मोबाइल नंबर या E-MAIL ID की जानकारी दे देते हैं इसके बाद में आपको नीचे की और दिख रही Next की बटन पर click कर सकते हैं. जैसा की फोटो में दिखाया गया हैं.

explurger app kya hai in hindi

अपने नाम की जानकारी दें

अपना मोबाइल नंबर या E-MAIL ID की जानकारी देने के बाद अब आपको अपना नाम डालना हैं आपका जो भी नाम हो उसे आप इसमें लिख सकते हैं.ध्यान रहे यहाँ पर आप अपना पूरा नाम डाले वैसे इसमें कोई चिंता वाली बात नही हिं क्योकि इसे आप बाद में भी बदल सकते हैं. नाम डालने के बाद आपको Next की बटन पर click कर देना हैं.

explurger app kya hai in hindi

अपना सुरक्षित पासवर्ड सेट करें

नाम डालने के बाद में आपको अपने Explurger App के लिए एक पासवर्ड चुनना होगा और ध्यान रहे की जो भी आप पासवर्ड चुने वो 6 से 15 characters के बीच में हो और आप एक ऐसा पासवर्ड चुनियेगा जो आपको हमेंशा याद रहे नही तो आगे चाकर आपको इसे ओहिर से बदलना पद सकता हैं. तो यहाँ पर पासवर्ड डालने के बाद में आपको Next की बटन पर click कर देना हैं. जैसा की आप फोटो में देख सकते हैं.

explurger app kya hai in hindi

अपना DOB,City&Country, और Gender से सम्बंधित जानकारी दें

आपना पासवर्ड बनाने के बाद आपको अपना Date Of Birth डालना हैं इसके बाद में इसके नीचे City&Country का विकल्प चुनना हैं जहा पर आपको अपनी City&Country चुन लेनी हैं इसके बाद में आपको अपना Gender चुनना हैं इसको आप अपने अनुसार चुन सकते हैं

यदि आप पुरुष है तो male और अगर महिला है तो Female इसके बाद आपको निनिचे एक छोटा सा बॉक्स दिखाई देगा उसपर आपको click कर देना हैं इसके बाद में Next की बटन पर click कर देना हैं.

explurger app kya hai in hindi

OTP Verification करें

जैसे हि आप next की बटन पर click करेंगे वैसे हि आपको आपके फ़ोन नंबर या ईमेल id (जो भी आपनी पहले डाला होगा)में एक कोड मिलेगा जिसको आप इसमें डालकर verify कर सकते हैं. यदि कोड नही आता तो आप नीचे Resend की बटन पर click कर सकते हैं. तो कोड डालने के बाद में आपको verify की बटन पर क्लिक कर देना हैं.

explurger app kya hai in hindi

Contact को Sync करें

तो फिर इसके बाद में आपको “Sync My Contacts” और “Skip For Now” के दो विकल्प आयेंगे तो अगर आप पहले वाले में click करते हैं तो आपके फ़ोन के सभी कांटेक्ट sync हो जायेंगे इससे आपके कांटेक्ट में जो भी इस app को इस्तेमाल कर रहा हैं उसकी जानकारी आपको मिल जाएगी. नही तो इसके स्थान पर आप नीचे वाला विकल्प भी चुन सकते हैं जिसमे आपको कुछ भी नही करना होगा

मैं आपको हमेशा सुझाव दूंगा की दुसरे वाले विकल्प को चुने इससे आपका समय भी कम लगेगा औरआपका अकाउंट भी बन जायेगा. तो फिर आपको नीचे वाले विकल्प पर क्लिक करना हैं.

explurger app kya hai in hindi

इस तरह आप Explurger App में अपना खुद का अकाउंट बना सकते हैं और इसे उपयोग करना प्रारंभ कर सकते हैं.

Explurger App के Features

Explurger App के अंदर बहुत सारे features हैं और आजतक इस प्रकार के features के साथ आने वाला दूसरा app नही हैं इस आप को जितिन भाटिया द्वारा बहुत हि मेहनत और लगन से बनाये गया हैं और आप सिर्फ भारत हि नही बल्कि दुनिया के अन्य देशो में इसको पसंद किया जा रहा हैं जिनमे से मुख्य निम्न्लिखित हैं

Bucket List

Explurger app का यह feature काफी ज्यादा उपयोगी हैं क्युकी जब भी हम किसी जगह पर घुमने जायेंगे और कोई ड्रिंक पियेंगे या फिर किसी पब में जाते हैं तो हम अन्य Explurger App के मित्र की पोस्ट को add कर लेंगे जिससे हमको उन सभी जगहों की location के बारे में पता चल जायेगा और यह app exact direction भी बताता हैं.

Complete Travelogue

यदि आप लोग कही पर रुकते हैं या चेक इन करते हैं तो वो कुछ समय के लिए होता हैं लेकिन Explurger app के में यह लाइफ टाइम के लिए सेव हो जाता हैं जिससे अगर आप दोबारा कभी जाते हैं तो आपको वो सभी जगह directions के साथ बताता हैं

Complete Travelogue का उदहारण

शायद आप लोगों को Complete Travelogue का मतलब समझ में न आया हो तो मैं उसको एक उदाहरन के साथ समझाता हु क्योकिं यही feature इस app को बाकी सोशल मीडिया apps से अलग बनाते हैं. तो चलिए उदहारण के साथ समझते हैं.

मान लीजिये आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं आपका सबसे अच्छा दोस्त जो की राजस्थान में रहता हैं तो आप उससे मिलने गये वह आप दोनों ने खूब मस्ती की और वह की आसपास की famous जगहों पर घुमे और नई नई चीज़े खायी तो वह सबकुछ Explurger App में सेव हो जाता हैं

इसके बाद जब भी आप वहा घुमने जाते हो तो Complete Travelogue के माध्यम वह आपको बताता हैं की जब आप पिछली बार यहाँ आये थे तो कहा कहा गये थे और क्या क्या किया था

Spread

Explurger app का यह एक खास feature हैं इसकी मदद से आप लोगो ने जो कुछ भी Explurger app में शेयर किया है उन सभी चीजों को अपने दुसरे सोशल मीडिया अकाउंट में भी शेयर कर सकते हैं

Future Travel Plans

Explurger app के इस feature के द्वारा आप यदि भविष्य में कही जाने की planning कर रहे हैं तो आप spread feature का उपयोग करके लोगो को शेयर कर सकते है जिससे लोग आपको वहा जाने के लिए कुछ सुझाव और टिप्स देंगे.

Explurger Levels

इसका उपयोग करके आप अपनी पहली यात्रा को और अधिक आसान बना सकते हैं हर एक मील आप जहा यात्रा करते हैं, जिस शहर में आप जाते हैं, जिससे आपको प्रसंसा मिलेगी और आपको यात्रा करने में और अधिक आनंद आएगा

Kudos

जिस तरह दूसरे सोशल मीडिया app में Like का Button होता हैं ठीक उसी प्रकार Explurger app में आपको Kudos का feature दिया होता हैं लेकिन इसमें आप एक साथ 3 Kudos तक एक बार में दे सकते हैं अपनी इच्छा के अनुसार.

Explurger App se paise kaise kamaye

आप सभी लोगो ने यह सुना होगा की आप Explurger App se paise कमा सकते हैं लेकिन कैसे ऐसा नही सोचा होगा क्योकि Explurger App खुद से किसी को भी पैसे नही देता हैं इसलिए आपको कुछ तरीको का इस्तेमाल करके यह करना पड़ेगा.

वो सभी तरीके मैं आपको नीचे बताने जा रह हु जिनका इस्तेमाल करके आप Explurger App se paise कमा सकते हैं.

Explurger App के Rewards को बेचकर पैसे कमायें

जब भी आप लोग Explurger App का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इस app के द्वारा Rewards मिलते हैं जिनको आप अपने दोस्तों को भी बेच सकते हैं या फिर आप ऑनलाइन शौपिंग करते समय इनका इस्तेमाल करके महगी चीजों को बहुत हि सस्ते में खरीद सकते हो.

Sponsorship या Brand Promotion के द्वारा Explurger App से पैसे कमायें

यदि आप Explurger App पर एक्टिव रहते हैं और रेगुलर पोस्ट करते रहते हैं तो आपके Explurger App के account में followers बढ़ने लगते हैं इसके बाद काफी सरे brands आपके पास आते हैं और बोलते हैं की आप हमारे प्रोडक्ट या सर्विस का प्रमोशन कर दो इसके लिए वो बहुत हि आचा रुपया देते हैं.

यह काम आप भी कर सकते हैं क्युकी आज के समय में Explurger App पर लोग धीरे धीरे users बढ़ रहे हैं और यह एक नया सोशल मीडिया app होने के कारण अभी ज्यादातर लोग इसमें नही आये हैं तो आप अभी अपना अकाउंट बना कर Sponsorship या Brand Promotion के द्वारा Explurger App से पैसे कमा सकते हैं.

Blog पर Traffic भेजकर Explurger App से पैसे कमायें

यदि आपलोग ब्लॉग्गिंग करते हैं तो Explurger App आपके लिए बहुत अच्छा ट्रैफिक सोर्स बन सकता है जिसका इस्तेमाल करके आप आपने ब्लॉग के आर्टिकल में ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक ला सकते हैं

बीएस आपको अपने ब्लॉग पोस्ट का लिंक इस app में शेयर करना हैं और आपका काम हो गया इसके अलावा अगर आपका travelling ब्लॉग हैं तो इसमें और भी अधिक click आयेंगे और इससे आपके blog की कमाई कई गुना बढ़ जाएगी.

Affiiate Marketing के द्वारा Explurger App से पैसे कमायें

Affiiate Marketing से आज के समय में लोग लाखो रूपए कमा रहे हैं Affiiate Marketing करने के बहुत सारे तरीके होते हैं Explurger App से Affiiate Marketing करने के लिए आपको सबसे पहले अमेज़न पर अपना Affiiate Account बनाना होगा.

इसके बाद में आपको प्रोडक्ट्स की Affiiate लिंक अपने Explurger App के account में शेयर करनी होगी इससे जब भी कोई व्यक्ति आपकी लिंक से कुछ ख़रीदे गा तो आपको उसका कमीशन मिलगा इस प्रकार से आप Affiiate Marketing के द्वारा Explurger App से पैसे कमा सकते हैं.

Explurger App Launch Date

Explurger App महामारी के दौरान 74वें Independance Day15 अगस्त 2020 को लॉन्च हुआ था यह एक नए ज़माने का नया सोशल मीडिया app हैं जो की Android और iOS दोनों के लिए बनाया गया हैं Explurger App के downloads 10 lakhs से भी अधिक हैं

इसके users अलग अलग 40 देशो से हैं इस आप का इस्तेमाल करके लोग अपनी travel journey को शेयर करते हैं.

Explurger App login कैसे करें

Explurger App को Download करने के बाद आप जैसे हे app को खोलेनेग वैसे हे आपको अपना फ़ोन नंबर और पासवर्ड दाल कर login कर सकते हैं और Explurger App को इस्तेमाल कर सकते हैं

Explurger App में बहुत सारे सेलिब्रिटीज हैं बड़ी बड़ी हटिया हैं जो की वहा पर रेगुअलर पोस्ट किया करते हैं वहा पर आप भी उनको फॉलो कर सकते हैं इसके काफी सारे features अन्य सोशल मीडिया आप की तरह ही होते हैं लेकिन इसके travel के features इसको अन्य सभी सोशल मीडिया app से खास बनाते हैं

मैं खुद इस app को काफी समय से इस्तेमाल कर रहा हूँ मेरा experience इस app के साथ बहुत ही अच्छा रहा हैं मैं उम्मीद करता हु की आपको भी यह भारतीय app बहुत पसंद आने वाला हैं

चलिए अब बात करते हैं कुछ सवाल जो आप लोगो के द्वारा पूछे जाते हैं.

FAQs

Explurger app के owner का नाम क्या हैं?

Explurger app के owner का नाम जितिन भाटिया है.

explurger meaning in hindi क्या होती हैं?

Explurger का हिंदी में मतलब खोजकर्ता होता है.

निष्कर्ष – Explurger App Kya Hai in Hindi

आज हमने जाना की Explurger App Kya Hai in Hindi, Explurger App क्या हैं Explurger App के Founder और Owner कौन हैं?Explurger App Launch Date, Explurger App Download कैसे करें, Explurger App login कैसे करें.

मुझे उम्मीद हैं आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी और आपको Explurger App के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी और अब आपको गूगल पर यह सर्च नही करना होगा की Explurger App Kya Hai in Hindi, Explurger App क्या हैं Explurger App के Founder और Owner कौन हैं?Explurger App Launch Date, Explurger App Download कैसे करें, Explurger App login कैसे करें.

दोस्तों हमारा प्रयास रहता हैं की आपको किसी भी विषय में सम्पूर्ण जानकारी दी जाये आपको हमारे आर्टिकल कैसे लगते हैं आप नीचे कमेंट्स में जरूर बता सकते हैं इसके अलावा अगर आपको Explurger App Kya Hai in Hindi से सम्बंधित कोई प्रश् हैं तो वो भी नीचे कमेंट्स में पूंछ सकते हो मैं आपके सभी प्रश्नों के उत्तर जरूर दूंगा.

धन्यवाद! ||जय हिन्द | वन्दे मातरम्||

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम अनुज सिंह है मैं Actualjaankari.com का Founder और Writer हूँ और मैं प्रोफेशन से Engineer और Passion से Blogger हूँ मुझे Technology, Mobile, Computer, Internet की नयी नयी चीज़े Explore करने में बहुत मजा आता हैं और इन्ही से सम्बंधित जानकारी आप लोगों के साथ शेयर करता हूँ.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment