Difference Between Primary And Secondary Memory in Hindi

Difference Between Primary And Secondary Memory in Hindi: किसी भी कंप्यूटर की मेमोरी उस कंप्यूटर की याददाश्त होती है. जिस तरह हमारे दिमाग में कई सारी जानकारी होती हैं ठीक उसी प्रकार कंप्यूटर में भी होती हैं. जिसमे बहुत सारा डाटा संगृहीत(Stored) होता है जो जरूरत पड़ने पर निर्देशों के अनुसार कंप्यूटर के द्वारा इस्तेमाल में लाया जाता है.

कंप्यूटर की मेमोरी दो प्रकार की होती हैं पहली प्राइमरी मेमोरी(Primary Memory) और दूसरी सेकेंडरी मेमोरी(Secondary Memory) जिसके बारे में हम हम इस लेख के माध्यम से विस्तार(Detail) से जानेंगे इसके अलावा Difference Between Primary And Secondary Memory in Hindi के बारे में भी जानेगें.

प्राइमरी और सेकेंडरी मेमोरी में अंतर

Primary And Secondary Memory अलग अलग होती हैं और इन दोनों में काफी अंतर होता हैं जिसके बारे में अब हम बात करेंगे लेकिन उससे पहले हम जान ले की प्राइमरी मेमोरी(Primary Memory) और दूसरी सेकेंडरी मेमोरी(Secondary Memory) क्या होती है?

प्राइमरी मेमोरी

इसको आंतरिक मेमोरी भी कहा जाता है यह एक स्थायी मेमोरी होती है यह कंप्यूटर के अन्दर CPU के साथ में आती हैं इसका आकर सिमित तथा काफी छोटा होता है परन्तु यह बहुत हि तीव्र गति की होती है.

प्राइमरी मेमोरी दो प्रकार की होती है पहली RAM और दूसरी ROM. यह मेमोरी वोलेटाइल और नॉन वोलेटाइल दोनों हि प्रकार की होती है. इसके बिना कोई भी कंप्यूटर बूट या चालू नही होता हैं.

प्राइमरी मेमोरी के उदहारण

इसके मुख्य दो उदहारण होते हैं

  • RAM(Random Access Memory) इसके अंतर्गत SRAM और DRAM आते हैं.
  • ROM(Read Only Memory) इसके अंतर्गत PROM, EPROM, EEPROM आते हैं.

सेकेंडरी मेमोरी

इसको रिमूवेबल मेमोरी भी कहा जाता है. यह एक संगृहीत मेमोरी होती हैं इसमें लम्बे समय तक डाटा को संगृहीत किया जा सकता हैं यह किसी भी कंप्यूटर की मुख्य मेमोरी नही होती परन्तु इसके बिना कोई कंप्यूटर कोई भी डाटा नही दिखा सकता हैं यह अलग अलग कंप्यूटर में इस्तेमाल की जा सकती हैं और इसकी छमता भी बहुत होती हैं.

यह एक सेकेंडरी मेमोरी होने के कारण इसको कंप्यूटर में अलग से इनस्टॉल किया जाता हैं इसके उदहारण निम्न्लिखित हैं.

सेकेंडरी मेमोरी के उदहारण

  • Hard Disk(HDD, SSD)
  • Floppy Disk
  • CD
  • DVD
  • Pendrive
  • Blue Ray Disk
  • SD Card
  • Magnet Tap

यह सभी सेकेंडरी मेमोरी के उदहारण हैं.

प्राइमरी और सेकेंडरी मेमोरी में अंतर

प्राइमरी और सेकेंडरी मेमोरी के अंतर निम्न्लिखित हैं-

Primary Memory

  • यह मेमोरी सूचनाओ को अस्थायी रूप से संगृहीत करती है जैसे हि करंट बंद होता हैं वैसे हि सभी सूचनाएं नष्ट हो जाती हैं.
  • यह मेमोरी सेकेंडरी मेमोरी की अपेक्षा महंगी होती है.
  • इसके कार्य करने की गति बहुत तेज होती हैं
  • यह कंप्यूटर में स्थायी रूप से लगी होती हैं.
  • इसमें संगृहीत सूचनाये एक स्थान से दुसरे स्थान पर नही ले जा सकते हैं.
  • कंप्यूटर के एक्सेस टाइम को यह मेमोरी प्रभावित कटी हैं और कंप्यूटर की स्पीड भी इसपर निर्भर करती है.
  • यह मेमोरी IC इंटीग्रेटेड सर्किट के रूप में कार्य करती हैं जिस वजह से यह कंप्यूटर की ओवरआल स्पीड को को प्रभावित करती हैं.
  • यह दो प्रकार की मेमोरी होती हैं रैम और रोम.
  • यह कंप्यूटर की मुख्य मेमोरी होती हैं इसी कारण इसके प्राइमरी मेमोरी भी कहा जाता है.
  • यह एक इनबिल्ट मेमोरी होती हैं इसी वजह से यह कंप्यूटर के साथ हि लगी हुई आती है.
  • इनका आकर बहुत हि छोटा और चपता होता हैं और ये सेकेंडरी मेमोरी की अपेक्षा बहुत हि हल्की होती है.

Secondary Memory

  • यह मेमोरी सूचनाओ को स्थायी रूप से संगृहीत करती है और करंट के बंद होने के बाद भी सूचनाएं उसी प्रकार की बनी रहती हैं
  • यह मेमोरी प्राइमरी मेमोरी से बहुत सस्ती होती हैं.
  • इसके कार्य करने की गति प्राइमरी मेमोरी के अपेक्षा धीमी होती है.
  • यह कंप्यूटर में अस्थायी रूप से लगी होती हैं क्योकि इसके बाद में लगाया जा सकता है.
  • इसमें संगृहीत सूचनाओ को हम एक स्थान से दुसरे स्थान पर आसानी से ले जा सकते हैं.
  • यह मेमोरी कंप्यूटर की स्पीड हो ज्यादा प्रभावित नही करती हैं परन्तु जब भी एक कंप्यूटर से दुसरे कंप्यूटर में डाटा को भेजा जाता हैं तो इसके स्पीड भी बहुत मायने रखती है.
  • यह फ्लॉपी डिस्क, CD, DVD, Pen Drive आदि के रूप में होती है.
  • यह अलग अलग प्रकार की मेमोरी होती है जैसे Hard Disk, Pen Drive, CD, DVD, Optical Disk, Floppy Disk आदि के रूप में होती है.
  • इनको कंप्यूटर में उपयोग करने के लिए अलग से लगाया जाता हैं इसीलिए इसको सेकेंडरी मेमोरी कहा जाता है.
  • यह इनबिल्ट मेमोरी न होकर एक external मोमोरी होती है इसीलिए इसको कंप्यूटर में अलग से लगाया जाता है.यह मेमोरी प्राइमरी मेमोरी की अपेक्षा भारी होती है.
  • यह मेमोरी प्राइमरी मेमोरी की अपेक्षा भारी होती है.

यह सभी प्राइमरी और सेकेंडरी मेमोरी में मुख्य अंतर हैं.

Difference Between Primary And Secondary Memory in Hindi FAQs

प्राइमरी स्टोरेज क्या है?

इसको आंतरिक मेमोरी भी कहा जाता है यह एक स्थायी मेमोरी होती है यह कंप्यूटर के अन्दर CPU के साथ में आती हैं इसका आकर सिमित तथा काफी छोटा होता है परन्तु यह बहुत हि तीव्र गति की होती है.

प्राइमरी मेमोरी के उदाहरण

प्राइमरी मेमोरी के मुख्य उदहारण RAM और ROM हैं जो की वोलेटाइल और नॉन वोलेटाइल दोनों हि होती है.

सेकेंडरी मेमोरी क्या होता है?

इसको रिमूवेबल मेमोरी भी कहा जाता है. यह एक संगृहीत मेमोरी होती हैं इसमें लम्बे समय तक डाटा को संगृहीत किया जा सकता हैं यह किसी भी कंप्यूटर की मुख्य मेमोरी नही होती परन्तु इसके बिना कोई कंप्यूटर कोई भी डाटा नही दिखा सकता हैं यह अलग अलग कंप्यूटर में इस्तेमाल की जा सकती हैं और इसकी छमता भी बहुत होती हैं.

निष्कर्ष

आशा करता हूँ यह पोस्ट पढने के बाद आपको समझ आज गया होगा की Difference Between Primary And Secondary Memory in Hindi(प्राइमरी और सेकेंडरी मेमोरी में अंतर) क्या होता है. इसके अलावा आपके कुछ और भी प्रश्न जैसे प्राइमरी मिमोरी क्या हिना और सेकेंडरी मेमोरी क्या इसके बारे में भी जानकरी मिल गयी होगी.

यह पोस्ट आप अपने दोस्तों को भी शेयर करें जिन्हें कंप्यूटर से सबंधित जानकरी रखना पसंद हैं और आपको यह आर्टिकल कैसे लगा नीचे कमेंट में जरूर बताइए.

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम अनुज सिंह है मैं Actualjaankari.com का Founder और Writer हूँ और मैं प्रोफेशन से Engineer और Passion से Blogger हूँ मुझे Technology, Mobile, Computer, Internet की नयी नयी चीज़े Explore करने में बहुत मजा आता हैं और इन्ही से सम्बंधित जानकारी आप लोगों के साथ शेयर करता हूँ.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment