CDS Full Form in Hindi: CDS के बारे में आपने कभी न तो कभी सुना हि होगा और शायद आप भी सरकारी नौकरी करके देश के लिए कुछ करना चाहते हो तो CDS एक बहुत ही अच्छा option है क्युकी CDS की जरिये आप Indian Amry, Indian Airforce और India Navy जैसी सेनाओं में से किसी एक हिस्सा बनने का सुनहरा मौका मिलता हैं
तो अगर आप भी CDS के exam का सपना देख रहे हैं तो आपको इससे सम्बंधित जानकारी होना बहुत हे ज्यादा जरूरी हैं
आजकी इस पोस्ट में हम जानेगे की CDS Full Form in Hindi, CDS का फुल फॉर्म क्या होता हैं? CDS क्या होता हैं? CDS Exam क्या होता हैं? CDS Exam के लिए Eligibility Criteria, CDS की परीक्षा का पैटर्न क्या होता है?CDS Exam पास करने के लिए तैयारी कैसे करनी चाहिये और Other CDS Full Form in Hindi.
ऊपर के सभी प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए अंत तक पढ़ते रहिये और बिना समय को बर्बाद किये अब जानते हैं CDS Full Form in Hindi.
CDS Full Form in Hindi
तो सबसे पहले जान लेते हैं की CDS का Full Form क्या होता हैं
- C – Combined(सम्मिलित)
- D – Defence(रक्षा)
- S – Services(सेवा)
CDS का फुल फॉर्म (CDS Full Form in Hindi) Combined Defence Services (सम्मिलित रक्षा सेवा ) होता हैं.
इसके अलावा CDS Full Form in Hindi में CDS का एक और फुल फॉर्म होता हैं
- C – Chief of(चीफ ऑफ)
- D – Defence(स्टाफ)
- S – Staff(कमेटी)
CDS का फुल फॉर्म Chief of Defence Staff(चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी) होता हैं.
CDS क्या होता हैं?
CDS की एक POST(पद) होती हैं जो की तीनो सेनाओ जल, थल, और वायु का प्रमुख होता हैं और ये एक प्रकार के सलाहकार भी होते हैं जो की सभी सेनाओ के बारे में होती हैं CDS के पद पर बैठने वाला अधिकार फाइव स्टार मिलिट्री ऑफिसर होता हैं
First CDS in India
भारत के प्रथम CDS विपिन रावत जी थे जो की देश के पहले CDS ऑफिसर थे इनसे पहले ये पद नही था
CDS Exam क्या होता हैं?
CDS का फुल फॉर्म (CDS Full Form in Hindi) Combined Defence Services (सम्मिलित रक्षा सेवा ) होता हैं. और इस परीक्षा को पास कर लेने से उम्मीदवार को Indian Amry, Indian Airforce और India Navy जैसी सेनाओं में नौकरी मिल जाती हैं
CDS Exam को पास करके आप इन नौकरियों में ऑफिसर्स की पोस्ट पा सकते हैं यह परीक्षा UPSC(Union Public Service Commission) के द्वारा आयोजित कराई जाती हैं और एक साल में दो बार होता हैं हर साल इन exams में 4 लाख से भी ज्यादा candidate इसमें हिस्सा लेते हैं जिनमे से बहुत कम candidates हि चुने जाते हैं
इस exam में written और interview के आधार पर सिलेक्शन होता हैं और जो लोग इनमे पास हो जाते हैं उन्हें सरकारी नौकरी करने का सुनहरा मौका मिलता हैं.
CDS Exam के लिए Eligibility Criteria
CDS का Exam देने के लिए काफी सारी योग्यताओ और पत्रताओ की आवश्यकता होती हैं जो की निम्न्लिखित हैं
Nationality Criteria
CDS के Exam के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार भारत, नेपाल, या भूटान के नागरिक होने चाहिये
Age Limit
CDS के Exam के लिए अप्लाई करने वाले candidates को Age Limit पर भी गौर करना होगा जो की निम्न्म्लिखित हैं
इंडियन मिलिट्री अकेडमी के लिए | 19 से 24 साल तक |
---|---|
इंडियन एयरफोर्स अकेडमी के लिए | 19 से 24 साल तक |
इंडियन नेवल अकेडमी के लिए | 19 से 24 साल तक |
ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकेडमी के लिए | 19 से 25 साल तक |
Educational Qualification
CDS के Exam के लिए अप्लाई करने वाले candidate की Educational Qualification निम्नलिखित हैं
इंडियन मिलिट्री अकेडमी के लिए | candidate को किसी recognized यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिये |
---|---|
इंडियन नेवल अकेडमी के लिए | कैंडिडेट के पास इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री होनी चाहिये |
इंडियन एयरफोर्स अकेडमी के लिए | कैंडिडेट के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होने के साथ साथ 12th में मैथ और physics होनी चाहिये |
ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकेडमी के लिए | candidate को किसी recognized यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिये |
Marital Status
अगर हम CDS के Exam के लिए Marital Status की बात करे तो कुछ इस प्रकार हैं
इंडियन मिलिट्री अकेडमी के लिए | Unmarried |
---|---|
इंडियन एयरफोर्स अकेडमी के लिए | Unmarried |
इंडियन नेवल अकेडमी के लिए | Married or Unmarried |
ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकेडमी के लिए | Married or Unmarried |
For Women | Unmarried |
CDS की परीक्षा का पैटर्न क्या होता है?
- Written Test को पास करना
- Interview में Appear होना
Written Test
ये test बहुविकल्पीय होता हैं जिसमे Maths, English, और General Knowledge के प्रश्न पूछे जाते हैं यह test तीन चरणों में होता हैं पहला पेपर English का दूसरा General Knowledge का और तीसरा पेपर Elementry Mathematics का होता हैं प्रत्येक पेपर के लिए समय 2 घंटे का मिलता हैं और हर पेपर के लिए 100 marks होते हैं
Interview
Written Test पास होने के बाद intelligence test और personality test लिया जाता हैं इस test में negative markingभी होती हैं इसलिए आपको इसमें सभी चीजों पर बहुत ध्यान देना पड़ता हैं
Physical Eligibility
CDS Exam को क्रैक करने के लिए candidate का physically और mentally फिट होना बहुत जरूरी हैं इसमें
- Eye
- Height
- Weight
से सम्बंधित conditions fullfill होनी चाहिये candidate की फिजिकल एल्लिगिबिलिटी से जुडी बहुत सारीcondition होती हैं जिन्हें पास करने के बाद हे सेलेक्ट किया जाता हैं
इसलिए CDS Exam के लिए अप्लाई करने से पहले उससे जुडी बहुत सारी condition और criteria को अच्छे से समझ लेना चाहिये ताकि आपको अगर चलकर को समस्या न हो
इन चीजों को पास करने के बाद आप निम्न लिखित में से किसी एक के लिए चुने जायेंगे जो की निम्न लिखित हैं
CDS Exam पास करने के लिए तैयारी कैसे करनी चाहिये
अगर आप लोग CDS Exam पास करने के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपको कुछ टिप्स को जरूर फॉलो करना चाहिये
- प्रॉब्लम को जल्दी हल करना सीखे क्युकी exam के समय आपको एक प्रश्न के हल करने के लिए सिर्फ एक मिनट ही मिलता हैं
- जल्दी करने के साथ साथ आपको सही भी करना होता हैं तो इसके लिए भी सही से अभ्यास करें.
- पिछले वर्षो के प्रश्न पत्र को हल करें.
- मॉक test सोल्वे करे इससे आपके अंदर आत्मविश्वास आएगा.
- देश दुनिया की लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहें
- हर सब्जेक्ट का एक टॉपिक क्लियर होते हि उसका Revision करें
- General Knowledge के लिए मार्केट में मिलने वाली गाइड के अलावा NCERT पुस्तको को भी पढ़े.
- कभी भी हार न मने और मेहनत करते रहे
Other CDS Full Form in Hindi
CDS | Credit Default Swap |
---|---|
CDS | Central Depository System |
CDS | Canadian Depository For Securities |
CDS | Cash Deposit System |
CDS | Certificate of Diaconal Studies |
CDS | Counterfeit Deterrence System |
CDS | Currency Default Swap |
CDS | Clinical decision support |
CDS | Carroll Depression scales |
CDS | Chemical delivery system |
CDS | Chemical Drug System |
CDS | Commissioning Data Set |
CDS | Community Dental Service |
CDS | Compliance Data System |
CDS | contract data set |
CDS | Clonidine Displacing Substance |
CDS | Color Doppler Sonography |
CDS | Coding DNA Sequence |
CDS | Controlled Drug Substance |
CDS | Computerized Documentation System |
CDS | Cadmium sulfide |
CDS | Carroll Depression scales |
CDS | Clinical Documentatixn Specialists |
CDS | Consumer Directed Services |
CDS | Corporate Developnent Strategy |
CDS Full Form in Hindi – FAQs
भारत का सीडीएस वर्तमान कौन है?
भारत के वर्तमान सीडीएस Lieutenant General (Lt Gen) Anil Chauhan(लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान) हैं
सीडीएस का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?
तीनों सेनाओं के प्रमुख 62 वर्ष की आयु में या फिर उस पद पर तीन वर्ष की सेवा अवधि पूरी होने के बाद सेवानिवृत्त होते हैं। परन्तु (CDS) 65 साल की उम्र में सेवानिवृत्त होते हैं। सीडीएस के कार्यकाल की कोई निर्धारित समय-सीमा नहीं है।
भारत के प्रथम सीडीएस कौन है?
भारत के प्रथम CDS विपिन रावत जी थे जो की देश के पहले CDS ऑफिसर थे इनसे पहले ये पद नही था
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की सैलरी कितनी होती है?
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की सैलरी 56,100 रूपए से लेकर 1,77,500 रूपए तक होती हैं
cds परीक्षा की उम्र क्या है
cds परीक्षा की उम्र 19 से 24 साल तक होती हैं
CDS का वेतन कितना होता है?
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की सैलरी 56,100 रूपए से लेकर 1,77,500 रूपए तक होती हैं
सीडीएस के लिए हाइट कितनी चाहिए?
यदि आप नेवी के लिए कर रहे हैं तो 157cmऔर एयरफोर्स के लिए 162cm होती हैं और एक महिला के लिए 152cm होती हैं
CDS का काम क्या है?
सीडीएस अधिकारी रक्षा मंत्री का प्रमुख स्टाफ अधिकारी और मुख्य सैन्य सलाहकार होता है। वह सैन्य मामलों के विभाग के प्रमुख भी हैं। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) भारतीय सशस्त्र बलों की स्टाफ कमेटी के प्रमुखों का सैन्य प्रमुख होता है।
क्या लड़कियां भी cds का एग्जाम दे सकती हैं
जी हाँ आज के समय में लड़कियां भी cds का एग्जाम दे सकती हैं
सीडीएस का पूरा नाम क्या है ?
Chief of Defence Staff(चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी)
सीडीएस की परीक्षा कौन करवाता है ?
सीडीएस की परीक्षा UPSC(Union Public Service Commission) के द्वारा आयोजित कराई जाती हैं
सीडीएस का फार्म कब आता है।
एक साल में दो बार अगस्त ,अक्टूबर के महीने में आता है
सीडीएस एजुकेशन कितनी होनी आवश्यक है ?
जी हाँ, सीडीएस के Candidate को किसी recognized यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिये
क्या रिटर्न एक्जाम क्लियर करना जरूरी है ?
जी हाँ रिटर्न एक्जाम क्लियर करना जरूरी है ? इसके बाद हि आप आगे की प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं
क्या डिफेंस में सीडीएस की दूसरी फुल फॉर्म होती है?
जी हा CDS की पहली फुल फॉर्म Combined Defence Services (सम्मिलित रक्षा सेवा ) और दूसरी Chief of Defence Staff(चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी) होती हैं
आज आपने क्या सीखा
आज आपने जाना की CDS Full Form in Hindi, CDS का फुल फॉर्म क्या होता हैं? CDS क्या होता हैं? CDS Exam क्या होता हैं? CDS Exam के लिए Eligibility Criteria, CDS की परीक्षा का पैटर्न क्या होता है?CDS Exam पास करने के लिए तैयारी कैसे करनी चाहिये और Other CDS Full Form in Hindi क्या होता हैं.
मुझे उम्मीद हैं की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी यदि आपके मन में कोई प्रश्न या सुझाव हैं तो आप नीचे कमेंट्स में बता सकते हैं
धन्यवाद् |जय हिन्द |जय भारत|