BSNL Sim का नंबर कैसे निकाले(सबसे आसान तरीका)[2023]

यहाँ आपको BSNL customer care number, BSNL ka number kaise check kare, BSNL ka number kaise dekhe, BSNL ka number kaise nikale, BSNL number check 2022, BSNL sim ka number, BSNL sim ka number kaise nikale आदि के बारें में सम्पूर्ण जानकारी.

दोस्तों कई बार हो जाता है की हमे अपनी बीएसएनएल की सिम का नंबर नही पता होता हैं और जब भी हमसे कोई हमारा नंबर पूछता हैं तो हमें पता नही होता हैं की BSNL Sim का नंबर कैसे निकाले?

इसमें आपको चिंता करने की कोई जरूरत नही हैं क्योकि आज मैं आपको बहुत हि आसन तरीका बताने वाला हूँ जिसका उपयोग करके आप BSNL Sim का नंबर बहुत हि आसानी से निकाल पाएंगे.

मुझे पूरा भरोसा हैं की इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद आप सीख जायेंगे की BSNL ka number kaise check kare?

तो चलिए शुरू करते हैं…

bsnl sim ka number kaise nikale
bsnl sim ka number kaise nikale

सिम का नंबर कैसे निकाले(BSNL Sim Number Check)

किसी भी कंपनी के सिम का नंबर निकलने के लिए कई तरीके हैं लेकिन मैं सबसे पहले आपको वह तरीका बताने जा रहा हु जिसका इस्तेमाल करके आप किसी भी सिम का नंबर कुछ हि सेकंड में निकाल सकते हैं.

तो इसके लिए आपको अपने फ़ोन से किसी दुसरे के नंबर पर कॉल करना होगा जैसे हि आप कॉल करेंगे तो आपका नंबर उसके फ़ोन में आ जायेगा.

लेकिन इसके लिए आपके फ़ोन में रिचार्ज होना चाहिये यदि रिचार्ज नही है तो आप नीचे वाले तरीके का इस्तेमाल करके BSNL Sim Ka Number Check कर सकते हैं.

BSNL Sim का नंबर कैसे निकाले?

BSNL Sim का नंबर निकलना बहुत कठिन काम नही हैं अगर आपके फ़ोन में रिचार्ज नही भी तो चिंता करने की कोई बात नही हैं क्योकि आपके लिए एक बहुत अच्छा तरीका है. जिसके लिए मोबाइल रिचार्ज हो या न हो फिर भी BSNL ka Number निकाल सकते हैं.

वो तरीका हैं USSD Code जी हाँ दोस्तों यह एक ऐसा कोड होता हैं जिससे हम कंपनी की अलग अलग सुविधाए ले सकते हैं लेकिन USSD Code के बारे में लोगो को जानकारी न होने के कारण वह इसका फायदा नही उठा पाते हैं.

तो अब मैं आपको वो सभी तरीके बताता हूँ जिनका उपयोग करके आप आपने BSNL Mobile Number Check कर सकते हैं.

USSD Code से BSNL Sim का नंबर कैसे निकाले

USSD Code से BSNL Sim का नंबर निकलना बहुत हि आसन काम है इसके लिए बस हमे अपने फ़ोन में USSD Code डालना हैं और BSNL Sim का नंबर आपके सामने आ जायेगा.

USSD Code कोई नई चीज़ नही हैं इसका इस्तेमाल हम लोग कई सालो से करते आये हैं लेकिन सही कोड को जानकारी न होने के कारण हम नही कर पाते.

अपने BSNL का नंबर निकालने के लिए आप *222# USSD कोड का इस्तेमाल करें।

USSD Code से BSNL Sim का नंबर निकलने के लिए निम्न्लिखित स्टेप्स-

  • सबसे पहले अपने फ़ोन का dialer खोले.
  • इसके बाद में dialer में *222# USSD Code लिखे.
  • अब आपको dialer बटन को दबा देना है.
  • फिर आपके सामने आपकी बीएसएनएल सिम का नंबर दिखने लगेगा.

BSNL Sim का नंबर निकलने के लिए अन्य USSD Code

इन USSD Code का इस्तेमाल करके भी आप अपनी BSNL Sim का नंबर निकाल सकते हैं.

BSNL Number Check Code 2022
  • *1#
  • *99#
  • *222#
  • *888#
  • *555#
  • *785#

Customer Care से BSNL Sim का नंबर कैसे निकाले

यह एक और तरीका हैं इसका इस्तेमाल करके आप भी आप अपनी BSNL Sim का नंबर पता कर सकते हैं. इसके लिए निम्न्लिखित स्टेप्स हैं.

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन का Dialer खोल लेना है.
  • इसके बाद में आपको 1503 या 1800-180-1503 पर कॉल करना है.
  • अब आपसे भाषा चुनने को कहेगा तो आपको हिंदी चुन लेना है.
  • इसके बाद में बीएसएनएल का ग्राहक सेवा अधिकारी से बात करने के लिए जो अंक कहे उसे टाइप कर देना है.
  • इसके बाद बीएसएनएल के ग्राहक सेवा अधिकारी से आपकी बात होने लगेगी.
  • तो आपको उनसे अपना फ़ोन नंबर पूछना हैं.
  • यदि वह आपसे आपका नाम पूछे तो बता दीजिये और वो आपका सिम नंबर बता देंगे.
  • इस तरह आप से आप Customer Care से BSNL Sim का नंबर पता कर सकते हैं.

बीएसएनएल कस्टमर केयर नंबर(BSNL Customer Care Number)

BSNL Customer Care Number निम्न्लिखित हैं-

  • 1503
  • 1800-180-1503

इन दोनों बीएसएनएल कस्टमर केयर नंबर का इस्तेमाल आप कर सकते हैं.

My BSNL APP से BSNL Sim ka Number Kaise Dekhe?

दोस्तों अगर आपको ऊपर के दोनों तरीको से BSNL Sim ka Number नही पता चला है तो आप My BSNL APP का इस्तेमाल करके भी BSNL Sim का नंबर जान सकते हैं.

इससे नंबर देखना बहुत हि आसन हो जाता हैं तो चलिए अब देख लेते हैं की My BSNL APP का इस्तेमाल करके BSNL Sim ka Number Kaise Dekhe?

  • इसके लिए सबसे पहले आपको आपको अपने फ़ोन के Google Play Store में जाना हैं.
  • इसके बाद में वहा पर सर्च करना हैं “My BSNL APP ” इसके बाद आपके सामने install का बटन आएगा तो उसपर आपको क्ल्सिक कर देना हैं.
  • APP install होने के बाद में आपको वो सभी Permissions allow कर देनी हैं जो भी वह मांगे.
  • इसके बाद में आपको अपना details दाल कर अकाउंट बना लें अतो आपको आपका फ़ोन नंबर दिखाई दे जायेगा.

SIM के Recharge ख़त्म होने के बाद sms से

BSNL Sim का नंबर निकलने का यह एक ऐसा तरीका है जिसमे आपको कुछ करना भी नही पड़ता और नंबर भी निकाल आता है.

इसमें होता क्या हैं की जब आपका रिचार्ज खाता हो जाता हैं तो कंपनी की तरफ से sms आता हैं की आपके फ़ोन का Balance खत्म हो गया हैं कृपया रिचार्ज करा ले तो उसी sms में आपका फ़ोन नंबर भी होता हैं.

उस sms को पढ़ करके आप अपने बीएसएनएल सिम का नंबर पता कर सकते हैं.

BSNL Ka Number Kaise Nikale FAQs

बीएसएनएल कस्टमर केयर नंबर क्या है?

बीएसएनएल कस्टमर केयर नंबर: 1503, 1800-180-1503 हैं.

बीएसएनल कौन से देश की कंपनी है?

बीएसएनल एक भारतीय कंपनी है.

बीएसएनल में क्या फायदा है?

बीएसएनल में कई सारे फायदे हैं यदि आप इसकी सिम लेते हैं तो आपको वैलिडिटी की समस्या नही होती और अन्य कंपनियों के मुकाबले बीएसएनएल के रिचार्ज कम दामो में उपलब्ध है.

 

बीएसएनएल का 1 साल का रिचार्ज कितने का है?

बीएसएनएल का 1 साल का रिचार्ज 1498 रूपए का जिसमे आपको 2GB/Day data और अनलिमिटेड कालिंग मिलती है.

बीएसएनएल बैलेंस चेक नंबर

बीएसएनएल बैलेंस चेक करने के लिए आप 1800-345-1500 नंबर पर करके पता कर सकते हैं.

बीएसएनएल प्लान चेक नंबर

बीएसएनएल प्लान चेक करने के लिए 1231# या 1235# या *125# का उपयोग कर सकते हैं.

निष्कर्ष

मैंने आप लोगों के साथ वो सभी तरीके शेयर कर दिए हैं जिनका उपयोग करके आप अपने BSNL ka number check kar सकते हैं अब आपके मन में यह प्रश्न कभी नही आएगा की BSNL Sim का नंबर कैसे निकाले? BSNL ka number kaise check kare? इसके अलावा मैंने आपसे BSNL Number Check Code 2022 भी शेयर की हैं जिससे आपको आसानी रहे हैं.

Also Read:

यदि यह पोस्ट आपके थोडा सा भी काम आये हो तो अपने विचार नीचे कमेंट में जरूर बताये इसके अलावा अगर आपके मन में BSNL Sim का नंबर कैसे निकाले? BSNL ka number kaise check kare? से सम्बंधित कोई प्रश्न हैं तो आप नीचे कमेंट्स में पूंछ सकते हैं.

यह पोस्ट आपके काम आई इससे अधिक ख़ुशी की बात मेरे लिए क्या हो सकती है!

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम अनुज सिंह है मैं Actualjaankari.com का Founder और Writer हूँ और मैं प्रोफेशन से Engineer और Passion से Blogger हूँ मुझे Technology, Mobile, Computer, Internet की नयी नयी चीज़े Explore करने में बहुत मजा आता हैं और इन्ही से सम्बंधित जानकारी आप लोगों के साथ शेयर करता हूँ.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment