ATM Se Paise Kaise Nikale Step by Step 2023[Guide]

ATM Se Paise Kaise Nikale: जब से हमारे यहाँ एटीएम आया तब से हमे पैसे निकलने समस्या से तो छुटकारा मिल गया हैं लेकिन काफी सारे हमारे भाई लोग हैं जिन्होंने अपना नया खाता खुलाया हैं और वो भी एटीएम का इस्तेमाल करना चाहते हैं लेकिन उनको नही पता की ATM Se Paise Kaise Nikale.

दोस्तों ये कोई नही चीज़ नही हैं यह सभी के साथ होता हैं ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूँ क्यों की जब मैं अपना एटीएम कार्ड पहली बार लिया तो मुझे ये भी नही पता था की एटीएम कार्ड को किस तरफ से एटीएम मशीन में डालते हैं

फिर इसके बाद मैं धीरे धारे करके सीखा लेकिन आज मेरे लिए एटीएम से पैसे निकलना चुटकियो का काम बन चूका हैं और यदि आपलोग भी इसी समस्या से परेशान हैं तो आज इस पोस्ट को पड़ने के बाद आप भी एटीएम से पैसे निकालने को बच्चो का खेल समझोगे.

आज मैं आपको ATM Se Paise Kaise Nikale के अलावा इससे जुडी बहुत जरूरी जानकारी भी देने वाला हूँ जिससे आगे चलकर आपको ATM Se Paise nikalne से सम्बंधित कोई समस्या नही होगी

एटीएम क्या हैं(ATM Kya Hai)? ATM Se Paise Kaise Nikale, ATM Card कितने प्रकार के होते हैं? ATM से पैसे निकालते समय ध्यान देने योग्य बातें, एटीएम से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी आदि चीजों के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी.

तो चलिए शुरू करते हैं बिना समय को बर्बाद करे और जानते हैं ATM Se Paise Kaise Nikale Step by Step

atm se paise kaise nikale

एटीएम क्या हैं – ATM Kya Hai

ATM का फुल फॉर्म Automated teller machine(ऑटोमेटेड टेलर मशीन) होता हैं एटीएम एक ऐसी सुविधा हैं जिसके द्वारा आप बिना बैंक जाए अपने नजदीकी एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते हैं यह मशीन उन सभी लोगो के लिए हैं जिन लोगो के पास एटीएम कार्ड हैं.

एटीएम की सबसे पहली मशीन जून 1967 में लंदन के Enfield की एक सड़क पर Barclays Bank Branch में लगायी गयी थी. इसका आविष्कार John Shepherd-Barron नामक एक ब्रिटिश आविष्कारक ने किया था.

भारत में सबसे पहली एटीएम मशीन 1987 में लगायी गयी थी इस मशीन की सहायता से किसी भी वक्त पैसे निकाले जा सकते हैं. यह मशीन शहरी इलाकों में 24 घंटे और ग्रामीण इलाको में 12 से 15 घंटे तक खुली रहेती हैं.

एटीएम क्या हैं यह जानने के बाद अब हम जान लेते हैं की ATM Se Paise Kaise Nikale.

एटीएम से पैसे कैसे निकाले – ATM Se Paise Kaise Nikale

दोस्तों अगर आप लोग एटीएम से पैसे निकलना चाहते हो तो उसके लिए आपके पास एटीएम कार्ड होना चाहिये यदि आपके पास किसी भी बैंक का एटीएम कार्ड नही हैं तो आप एटीएम से पैसे नही निकाल सकते हैं

एटीएम कार्ड पाने के लिए आप उस बैंक में जा सकते हैं जिस बैंक बैंक में आपका खाता हैं और वहा पर आप एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं अप्लाई करने के लिए बीएस आपको फॉर्म भरना होता हैं

यदि आपलोगों के पास पहले से एटीएम हैं तो आगे की पोस्ट पढ़ के ATM Se Paise Kaise Nikale के बारे में जान सकते हैं

यह भी पढ़े:

ATM Se Paise Kaise Nikale Step by Step 2020 [Guide]

एटीएम से पैसे निकलने के लिए सबसे पहले आपको अपने एटीएम कार्ड को लेकर एटीएम मशीन के पास जाना होता हैं.

Step#1 अब आपको अपने एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में डालना हैं (मगर ध्यान रहे जिस साइड एटीएम कार्ड में चिप लगी हो उसको आगे करके और वह चिप ऊपर की तरफ होनी चाहिये इसके बाद हि एटीएम मशीन में डाले).

Step#2 एटीएम मशीनों में एटीएम डालने के बाद बाहर निकाल आता हैं और ज्यादातर में एटीएम कार्ड पैसे निकलने के बाद बाहर आता हैं तो आपको घबराने की कोई जरूरत नही हैं.

Step#3 इसके बाद आपको भाषा चुनने का विकल्प दिया जायेगा और वहा पर लिखा होगा की Select Your Language(अपनी भाषा चुने) यहाँ पर आपको अपनी पसंद की भाषा चुन लेकिन हैं नही तो इंग्लिश के साथ भी आगे बाद सकते हैं.

atm se paise kaise nikale hindi

Step#4 अब आपको 25 से 99 के बीच में कोई नंबर चुनने के लिए बोलेगा वहा पर Enter any number between 25 top 99 लिखा होगा और आपको इसके बीच का कोई भी नंबर चुन लेना हैं

Step#5 इसके बाद आपके सामने स्क्रीन में आएगा Please Enter Your Pin तो वहा पर आपको अपना 4 अंको का पिन डाल देना हैं

atm se paise kaise nikale

Step#6 इसके बाद आपको आपकी स्क्रीन में काफी सारे विकल्प नजर आयेंगे तो आपको उसमे से Banking के विकल्प पर क्लिक कर देना हैं

Step#7 बैंकिंग वाले विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको Withdrawl के विकल्प पर क्लिक कर देना हैं और फिर इसके बाद आपके सामने Please Select your Account Type लिख कर आएगा तो उसमे आपको savings वाले विकल्प पर क्लिक कर देना हैं

atm se paise kaise nikale

Step#8 इसके बाद आपके सामने “Please Enter Amount” लिख कर आएगा तो वहा पर आपका जितने रूपए निकलने हैं उतने टाइप कर सकते हैं(ध्यान रहे जो रकम आप टाइप करे वो 500 का multiple होना चाहिये न की 587 तरह का आप 500, 1000 इस तरह के अमाउंट को टाइप कर सकते हैं)

Step#9 Amount डालने के बाद आपको yes की बटन पर क्लिक कर देना हैं

atm se paise kaise nikale

Step#10 जैसे हे आप yes पर क्लिक करेंगे वैसे हि आप प्रोसेस स्टार्ट हो जायेगा इसमें 1 मिनट तक भी समय लग सकता हैं तो आपको धैर्य रखना हैं

Step#11 इसके बादएटीएम मशीन से रूपए बाहर आयेंगे तो उन रुपयों को आपको निकाल लेना हैं इसके बाद अपने एटीएम कार्ड को भी ले लेना हैं

ऊपर के सभी स्टेप्स को पढ़ करके आप करके आप ATM se paise kaise nikale के बारे में पूरी जाकारी मिल गयी होगी जब भी आप किसी भी एटीएम से पैसे निकलने जाए तो इन सभी स्टेप्स को याद रखे इससे आगे चलकर आपको कोई भी समस्या नही होगी.

SBI ATM Se Paise Kaise Nikale

अगर आप लोगो के पास में SBI बैंक का एटीएम हैं और उसको उसे करना नही आता हैं तो नीचे का ये विडियो आपकी मदद करेगा

PNB ATM Se Paise Kaise Nikale

काफी सरे लोगों के पास पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम कार्ड होता हैं लेकिन pnb बैंक एटीएम कार्ड इस्तेमाल करने में दिक्कत होती हैं तो वे लोग विडियो को देख सकते हैं

Union ATM Se Paise Kaise Nikale

जिन लोगों के पास यूनियन बैंक का एटीएम कार्ड हैं वो लोग नीचे का विडियो देख सकते हैं

HDFC ATM Se Paise Kaise Nikale

अगर आप लोगो के पास में HDFC बैंक का एटीएम हैं और उसको उसे करना नही आता हैं तो नीचे का ये विडियो आपकी मदद करेगा

BOB ATM Se Paise Kaise Nikale

काफी सरे लोगों के Bank Of Baroda बैंक का एटीएम कार्ड होता हैं लेकिन BOB बैंक एटीएम कार्ड इस्तेमाल करने में दिक्कत होती हैं तो वे लोग विडियो को देख सकते हैं

BOI ATM Se Paise Kaise Nikale

जिन लोगों के पास बैंक ऑफ़ इंडिया या इंडियन बैंक का एटीएम कार्ड हैं वो लोग नीचे का विडियो देख सकते हैं

ATM Card कितने प्रकार के होते हैं – Types of ATM Cards

दोस्तों हममे से काफी सरे लोगों को नही पता होता हैं की एटीएम कार्ड कितने प्रकार के होते हैं तो मैंने नीचे सभी एटीएम कार्ड्स के बारे में आपको जांनकारी दी हुई हैं एटीएम कार्ड निम्न्लिखित 4 प्रकार के होते हैं

  • Maestro Debit Card
  • Mater Debit Card
  • Visa Debit Card
  • Rupay Debit Card

Rupay Debit Card भारतीय हैं और इससे पुरे भारत में Transactions किये जा सकते हैं और बाके के कार्ड्स से हम पुरे वर्ल्ड में Transactions कर सकते हैं

ATM से पैसे निकालते समय ध्यान देने योग्य बातें

ATM से पैसे निकालने के बाद

एटीएम से पैसे निकलने के बाद काफी सारे लोग एटीएम को निकलना हि भूल जाते हैं तो ध्यान रहे की पैसो के साथ आप एटीएम को भी निकाल ले नही तो आपका एटीएम कार्ड खो भी सकता हैं जिससे आपको काफी साड़ी समस्याएं भी आ सकती हैं

अपने एटीएम को सुरक्षित कैसे करें

काफी सारे लोगो के साथ आजक बैंक के एटीएम स्व सम्बंधित फ्रौड हो जाते हैं तो इससे बचने के लिए आप कुछ चीजों या फिर कुछ बातो का ध्यान रखे जिससे की आपके साथ कभी भी ऐसा न हो और आपका एटीएम कार्ड सुरक्षित रहे

  • सबसे पहली चीज़ तो ये हैं की आप अपने एटीएम का पिन किसी को भी न बताये और हो सके तो अपना एटीएम पिन 2 से 3 महीनो में बदलते रहे जिससे अगर किसी को आपके एटीएम का पिन पता भी होगा तो कुछ नही कर पायेगा
  • अपने एटीएम कार्ड के पिन कोई कही भी और किसी जगह न लिखे वो चाहें कोई डायरी हो या कॉपी किताब आपको अपने एटीएम के पिन को अपने दिमाग में हि याद रखना हैं जिससे आपका पासवर्ड किसी को पता नही चलेगा
  • आजकल काफी सारे प्रकार के साइबर क्राइम भी हो रहे हैं तो ध्यान रहे जब भी आपसे कोई otp मांगे तो पहले उसे सही से पढ़े और तभी दे नही तो न दे नही तो आपको बिना पता चले आपके बैंक अकाउंट से पैसे कट जायेंगे

एटीएम अगर खो जाये तो क्या करें

यदि आपका एटीएम कार्ड खो जाए तो आपको सबसे पहले अपने बैंक जाना हैं और एटीएम कार्ड के सर्विस को बंद करा देना हैं इसके बाद एक नए एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर देना है यदि आप ऐसा नही करते हैं तो आपके एटीएम कार्ड के जरिये पैसे निकाले जा सकते हैं

एटीएम से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी

ATM से पैसे निकलने की limit

कई लोगो के मन में यह सवाल होता हैं की एटीएम से पैसे निकलने की limit क्या होती हैं तो मैं आपको बता दू की एटीएम से पैसे निकलने की limit आपकी बैंक पर निर्भर करती हैं अलग-अलग बैंक की limit अलग-अलग होती हैं और उनमे से कुछ की limit 10000 रूपए और कुछ की 20000 से 25000 तक भी होती हैं और इससे अधिक भी हो सकती हैं यह पूरी तरह आपके बैंक पर निर्भर करता हैं

पहली बार एटीएम कैसे यूज़ करें

जब भी आप पहली बार एटीएम उसे करते हैं तो उससे पहले आपको अपने एटीएम का पिन generate करना होता हैं इसके बाद हि आप अपने एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं

एटीएम का पिन generate करने के लिए आपको अपनी मशीन में जाने के आबाद आपको एटीएम मशीन के अंदर अपना कार्ड डालना हैं फिर आपको अपनी बैंक अकाउंट का नंबर डालना हैं इसके बाद अपना फ़ोन नंबर और फिर अपना नया फिर बना लेना हैं

ATM से पैसे निकलने का चार्ज

एटीएम से पैसे निकाले पर आपको चार्ज भी लगते हैं लेकिन इसकी कुछ शर्ते होती हैं जैसे की यदि आप सिर्फ अपने हे बैंक के एटीएम से रूपए निकालते हैं तो आपको कोई चार्ज नही देना होता हैं लेकिन अगर आप किसी अन्य बैंक के एटीएम से 3 से अधिक बार रूपए निकालते हैं तो आपको 25 रूपए का चार्ज अलग से लगता हैं.

किस बैंक की ATM मशीन का इस्तमाल करें

हमेशा कोशिश करे की आप अपने हे बैंक का एटीएम मशीन को इस्तेमाल करे इससे आपको हि फायदा होगा क्युकी यदि आप अपने बैंक के एटीएम से हि रूपए निकालते हो तो आपको कोई अलग से चार्ज नही देना होगा

FAQs – ATM Se Paise Kaise Nikale

ATM Se Paise Kaise Nikale के बारे में आप लोगो के द्वारा पूछे गये कुछ प्रश्न

किसी एटीएम से पैसे कैसे निकाले?

एटीएम से पैसे निकलने के लिए आपसबसे पहले अपने एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में डाले और उसमे अपना अकाउंट नंबर चुने इसके बाद अपना एटीएम पिन डाले और फिर अमाउंट जितने रूपए आपको निकलने हो और फिर YES पर क्लिक करते है तो एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं

पहली बार एटीएम कैसे यूज़ करें?

जब भी आप पहली बार एटीएम उसे करते हैं तो उससे पहले आपको अपने एटीएम का पिन generate करना होता हैं इसके बाद हि आप अपने एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं
एटीएम का पिन generate करने के लिए आपको अपनी मशीन में जाने के आबाद आपको एटीएम मशीन के अंदर अपना कार्ड डालना हैं फिर आपको अपनी बैंक अकाउंट का नंबर डालना हैं इसके बाद अपना फ़ोन नंबर और फिर अपना नया फिर बना लेना हैं

एटीएम से कितना पैसा निकाल सकते हैं?

किसी भी एटीएम से एक बार में 500 से लगाकर 10000 रूपए तक निकाले जा सकते हैं

एटीएम से पैसे निकालने की लिमिट कितनी है 2022?

एटीएम से पैसे निकाले पर आपको चार्ज भी लगते हैं लेकिन इसकी कुछ शर्ते होती हैं जैसे की यदि आप सिर्फ अपने हे बैंक के एटीएम से रूपए निकालते हैं तो आपको कोई चार्ज नही देना होता हैं लेकिन अगर आप किसी अन्य बैंक के एटीएम से 3 से अधिक बार रूपए निकालते हैं तो आपको 25 रूपए का चार्ज अलग से लगता हैं.

एटीएम कार्ड कितने में बनता है?

एटीएम कार्ड बनवाने के लिए एक भी रूपु नही लगते हैं इसके लिए आपको अपनी बैंक में जाकर अप्लाई करना होता हैं

SBI एटीएम से एक बार में कितना पैसा निकलेगा?

SBI एटीएम से एक बार में 10000 रूपए तक निकाल सकते हैं

निष्कर्ष – ATM Se Paise Kaise Nikale

आज के इस आर्टिकल में हमने सीखा की एटीएम से पैसे कैसे निकाले(ATM Se Paise Kaise Nikale) इसके आलवा हमने और भी चीज़े सीखी जैसे की एटीएम क्या हैं(ATM Kya Hai)? ATM Se Paise Kaise Nikale, ATM Card कितने प्रकार के होते हैं? ATM से पैसे निकालते समय ध्यान देने योग्य बातें, एटीएम से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी आदि चीजों के बारे में हमसे सम्पूर्ण जाकी ली

मुझे उम्मीद हैं की ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और आपको पता चल गया होगा की ATM Se Paise Kaise Nikale. यदि आपको ATM Se Paise Kaise Nikale से सम्बंधित को सवाल हैं तो आप नीचे कमेंट्स में पूंछ सकते हैं

यह भी पढ़े:

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम अनुज सिंह है मैं Actualjaankari.com का Founder और Writer हूँ और मैं प्रोफेशन से Engineer और Passion से Blogger हूँ मुझे Technology, Mobile, Computer, Internet की नयी नयी चीज़े Explore करने में बहुत मजा आता हैं और इन्ही से सम्बंधित जानकारी आप लोगों के साथ शेयर करता हूँ.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment