Amazon Affiliate Marketing se paise kaise kamaye: दोस्तों Amazon Affiliate Marketing ऑनलाइन पैसे कमाने का बहुत बढ़िया तरीका हैं इससे बहुत सारे लोग लाखो रूपए महीने कमाते हैं
आप लोग अगर Google या YouTube पर सर्च करते हैं की ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें तो आपलोगों ने Amazon Affiliate Marketing के बारे में तो ज़रूर सुना हि होगा क्योकि ये एक ऐसी चीज़ हैं जो हर कोई घर बैठे कर सकता हैं और इसमें किसी भी प्रकार का इन्वेस्टमेंट भी नही लगता हैं.
अब आप लोगो के मन में कई साए प्रश्न होंगे जैसे की Affiliate Marketing क्या हैं? Amazon Affiliate Marketing क्या हैं? Amazon Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमायें? Amazon Affiliate Marketing कैसे करें? Amazon Affiliate Marketing कैसे करें? Amazon Affiliate Program क्या हैं? Amazon Affiliate Account कैसे बनायें?
ऊपर के सभी प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहिये तो फिर चलिए शुरू करे हैं और जानते हैं की Amazon Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमायें?
Affiliate Marketing क्या हैं?
सबसे पहले हम बात करेंगे की Affiliate Marketing क्या हैं? Affiliate Marketing एक प्रकार का बिज़नेस हि होता हैं इसमें आपको किसी दुसरे का प्रोडक्ट sell करना होता हैं और जब आप sell करा देते है तो आपको कुछ प्रतिशत की कमीशन मिलती हैं
इसे एक example के साथ देखे तो मान लीजिये मेरी एक कंपनी हैं उसमे मोबाइल फ़ोन बनते हैं जिनकी कीमत 10000 रूपए हैं तो मैं आपसे कहता हूँ की यदि आप मेरे मोबाइल फ़ोन को sell कराते हैं तो मैं आपको 20 प्रतिशत का कमीशन दूंगा
और फिर आप अंपने जान पहचान के लोगो जिनको 10000 रूपए की रेंज का फ़ोन लेना हैं उससे कहते हैं की ये एक अच्छा फ़ोन हैं आपको इसमें लम्बे समय तक चलने वाली बैटरी, fast processor और अच्छा कैमरा मिल जाता हैं जो की अन्य फ़ोन से बेहतर हैं यदि आप लेना चाहते हैं तो आप ले सकते हैं
यदि उसने वो फ़ोन खरीद लिया तो आपको मेरी कंपनी 2000 रूपए देगी ठीक इसी प्रकार से Affiliate Marketing होती हैं
Amazon Affiliate Marketing क्या हैं?
Affiliate Marketing क्या हैं? ये तो आप लोग जान हि गये होंगे लेकिन Amazon Affiliate Marketing क्या हैं? इसके बारे में आपको नही पता होगा तो अब हम इसी के बारे में जानेगे. जैसा की हम लोग जानते हैं की Amazon सबसे बड़ी Ecommerce कंपनी हैं दुनिया भर के लोग इससे ऑनलाइन खरीदारी करते हैं
एक रिपोर्ट के अनुसार Amazon में हर मिनट 7000 से ज्यादा चीज़े बिकती हैं इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं की Amazon कितनी बड़ी कंपनी हैं तो Amazon भी Affiliate Marketing के आधार पर काम करती हैं यदि आप इसका कोई भी प्रोडक्ट sell कराते हैं तो ये आपको कुछ प्रतिशत कमीशन देता हैं जैसा की हमने ऊपर पढ़ा हि था
यह भी पढ़े:
Amazon Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमायें?
Amazon Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आप को सबसे पहले आपको ऑनलाइन कोई Audience Base बनाना होगा Audience Base बनाने के लिए आप कई तरीको का इस्तेमाल कर सकते हैं उन तरीको में सबसे ज्यादा कारगर तरीके निम्लिखित हैं
- YouTube Channel बनाकर
- Website बनाकर
- Whatsapp Groups से
- Facebook Page बनाकर
- Instagram Page बनाकर
- Email List बनाकर
इन सब तरीको का इस्तेमाल करके आप एक अच्छा खासा Audience Base बना सकते हैं और जैसे हि आपके पास Audience आती हैं तो आप लोग amazon के प्रोडक्ट्स के बारे में उनको बता कर Amazon Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको ये जानना जरूरी हैं की अमेज़न एफिलिएट प्रोग्राम क्या होता हैं
Amazon Affiliate Program क्या हैं?
अब हम बात करेंगे की Amazon Affiliate Program क्या हैं? यह एक Amazon के द्वारा लॉन्च किया गया प्रोग्राम हैं इसके द्वारा लोग Amazon के प्रोडक्ट्स को sell करा सकते हैं लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको Amazon Affiliate Program में enroll करना होगा मतलब आपको Amazon Affiliate का Account बनाना होगा
अगर amazon के हिसाब से बात करे तो Amazon Associates एक affiliate marketing program है जो वेबसाइट मालिकों और ब्लॉगर्स को लिंक बनाने की अनुमति देता है जब कोई ग्राहक अमेज़ॅन से कोई भी product खरीदते हैं और खरीदवाते हैं। तो इसमें उनको कुछ प्रतिशत का कमीशन दिया जाता हैं इसमें शामिल होना पूरी तरह से मुफ़्त है और उपयोग में आसान है। तो आप रेफ़रल शुल्क में 10% तक कमा सकते हैं।
लेकिन Amazon Affiliate Program को इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले आपको Amazon Affiliate Account बनाना सीखना होगा
Amazon Affiliate Account कैसे बनायें?
तो दोस्तों चलिए अब जानते हैं सबसे important चीज़ की Amazon Affiliate Account कैसे बनायें? क्योकि जब तक आप Amazon Affiliate Account नही बनायेंगे तब तक आप न तो एफिलिएट मार्केटिंग कर पायेंगे और न हि Amazon Affiliate मार्केटिंग से पैसे कमा पाएंगे.
Amazon Affiliate Account कैसे बनायें? के बारे में जानने के लिए आपको नीचे दिए गये सभी steps को सही से फॉलो करना हैं इसके बाद हि आप amazon का एफिलिएट account बना पाएंगे.
सबसे पहले आपको किसी भी browser में जाकर amazon सर्च करना हैं इसके बाद में आपको अमेज़न की वेबसाइट में चले जाना हैं
इसके बाद में आपको अमेज़न की वेबसाइट में सबसे नीचे आ जाना हैं वह पर आपको “Make Money With Us” वाले section में 4th नंबर पर “Become An Affiliate” पर click कर देना हैं.
Become An Affiliate पर क्लिक कर देने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा वहा पर आपको SignUp वाली बटन पर क्लिक कर देना हैं.
SignUp पर क्लिक करने के बाद में आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा उसपे आपको “Create Your Amazon Account” पर क्लिक कर देना हैं.
इसके बाद में आपको अपना नाम ईमेल और नया पासवर्ड डालकर फिर से “Create Your Amazon Account” पर क्लिक कर देना हैं.
इसके बाद में आपके सामने puzzel solve करने के लिए बोलेगा तो आपको उसको solve कर देना हैं जो की बहुत हि आसन होता हैं उसको गोल गोल वाले पर क्लिक करना होता हैं
इसके बाद में आपके सामने “Verify Email Address” के लिए बोलेगा इसके लिए आपकी इमेल id आपको में एक OTP आएगा तो आपको उसको यहाँ पर डाल देना हैं और verify पर क्लिक कर देना है.
फिर आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा उसपर आपको अपनी सभी जानकरी भर देनी हैं जो भी उसमे मांगी जाए आपके address के साथ.
इसके बाद में आपको नीचे For U.S. tax purposes, are you a U.S. person? लिखा हुआ दिखाई देगा तो आपको यहाँ पर no पर क्लिक कर देना हैं.
इसके बाद आपको next वाली बटन पर क्लिक कर देना हैं. फिर आपके सामने एक नया window ओपन होगा वहा पर आपको address चुनने का विकल्प आएगा तो आपको address चुन लेना हैं.
इसके बाद में आपको close वाली बटन पर क्लिक कर देना हैं.फिर से next वाली बटन पर click करके आगे बढ़ जाना हैं
इसके बाद आपके सामने एक नया window आएगा उसपर आपको अपनी वेबसाइट या आप्लिकतिओन की लिंक दाल देनी हैं अगर आपके पास इन दोनों में से कुछ भी नही हैं तो आप अपने फेसबुक id का हि लिंक डाल कर next पर क्लिक कर सकते हैं.
अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा फिर आको उसमे अपनी वेबसाइट या आपने जो भी डाला हो उसके बारे थोबहुत कुछ लिख सकते हैं.
इसके बाद में आपको अपना ट्रैफिक सोर्स को चुन लेना हैं फिर आपको captcha भरने करने का विकल्प आएगा तो आपको उसे भर देना हैं इसके बाद फॉर्म को agree कर लेना हैं. फिर फिनिश पर क्लिक कर देना हैं.
इसके बाद में आपका सामने एक नया पेज खुलेगा तो आपको वहा पर Later पर क्लीक कर देना हैं इसके बाद में आपका Amazon Affiliate Account बन चूका हैं .
यह भी पढ़े:
2022 Amazon Affiliate Commission Rates in India
जैसा की हमने अभी सीखा की Amazon Affiliate Account कैसे बनायें और Amazon Affiliate Marketing कैसे करें लेकिन अब बहुत सारे लोगो के मन में प्रश्न आता होगा की हमे amazon कितनी Affiliate Commission देता हैं
तो अब हम जानते हैं की amazon Affiliate Commission कितनी मिलती हैं तो मैं आपको बता दूँ की amazon पर Commission अलग अलग प्रोडक्ट्स पर निर्भर करती है यदि आप ज्यादा कमीशन वाले प्रोडक्ट्स sell करते हैं तो आप ज्यादा कमीशन कमा सकते हैं
नीचे दिए गये चार्ट के अनुसार आप पता लगा सकते हैं की किन प्रोडक्ट्स में कितना कमीशन मिलता हैं
Product Category | Fixed Advertising Rates |
Kitchen Appliances | Kitchen & Housewares | 9% |
Furniture | Outdoors | DIY & Tools | 9% |
Grocery | Pantry | 8% |
Home | Baby | 6% |
Automotive | Lawn & Garden | Sports | 6% |
Computers |Consumer Electronics & | 5% |
Accessories (excl. Data Storage Devices) | 5% |
Large Appliances | Movies | Music | Software | Video Games | 5% |
Books | Office Products | Industrial & Scientific Products | Pet Products | Toys | 5% |
Apparel & Accessories | Luggage & Bags | Watches | Shoes | 5% |
Health, Beauty & Personal care | Personal Care Appliances | 5% |
jewelry (Excluding Silver & Gold coins) | Gourmet | Kindle eBooks | 5% |
Televisions | Mobile Accessories | Musical Instruments | 4% |
Bicycles & Heavy Gym Equipment | Tyres & Rims | 2.5% |
Data Storage Devices | 2% |
Mobile Phones* | 1% |
Gold & Silver Coins | 0.2% |
Amazon Fresh Ambient | Amazon Fresh Perishable | Amazon Fresh Prepared | Amazon | 5% |
All Other Categories | 5% |
Amazon Affiliate Marketing कैसे करें?
दोस्तों अभी तक हमने जान लिया की Amazon Affiliate Marketing क्या होता हैं और Amazon Affiliate account कैसे बनाये और अब बारी आती है की इससे पैसे कैसे कमाए क्योकि अगर हम लोग account बना भी लेते हैं तो उसका क्या फायदा जब तक हम उससे पैसे न कम पाए.
इससे रूपए कमाने के लिए आपको अपनी एफिलिएट लिंक को शेयर करना होता हैं. अब हमसे step-by-step जानते हैं की Amazon Affiliate Marketing se Paise Kaise Kamaye.
- इसके लिए सबसे पहले आपका अमेज़न की वेबसाइट अपने browser में खोल लीनो हैं इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं इससे आप सीधे अमेज़न की वेबसाइट पर पहुँच जायेंगे.
- इसके बाद आपको अमेज़न की वेबसाइट पर login करना हैं login करने के लिए आपको अपना फ़ोन नंबर या ईमेल ID और पासवर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं और login कर लीजिये.
- login करने के बाद आपको सर्च बार में वो प्रोडक्ट सर्च करना हैं जिसकी आप एफिलिएट लिंक बनाना चाहते हैं. जैसे हे आप सर्च करते हैं आपके सामने उससे सम्बंधित सभी प्रोडक्ट्स आ जायेंगे तो आपको उसपर क्लिक कर देना है.
- फिर आपको सर्च बार के ऊपर एक स्ट्रिप दिखेगी उसपर left side में text लिखा हुआ दिखाई देगा तो आपको उसपर क्लिक कर देना हैं. जैसे हे आप क्लिक करते हैं फिर आपको एक लिंक नजर आ जायेगा.
- उस लिंक को हि एफिलिएट लिंक बोलते हैं अब आपको उस लिंक को कॉपी कर लेना हैं.
- उसे कॉपी करने के बाद आप अपने किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट या वेबसाइट पर लगा सकते हैं.
- जैसे हि आप उस लिंक को पेस्ट कर देता हैं तो वहा पर आपका एफिलिएट लिंक लग जायेगा फिर जैसे हि कोई उस लिंक पर क्लिक करके कुछ बी हि ख़रीदे गा तो आपको उसमे कमीशन मिलेगी.
- इस तरह आप अलग अलग जगह लिंक को शेयर करके पैसे कमा सकते हैं
Amazon Affiliate Marketing से कितने पैसे कमा सकते हैं?
अब बात करते हैं की आप Amazon Affiliate Marketing से कितने पैसे कमा सकते हैं? तो इसका जवाब शायद हि किसी के पास होगा लेकिन इतना तो कन्फर्म हैं की आप इससे पैसे कम सकते हैं.
आज के समय में बहुत सारे लोग Amazon Affiliate Marketing करके अच्छा पैसा बना रहे हैं इससे पैसा कमाने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा अमेज़न की सेल्स करानिं होंगी इसके इस्ल्ये आप प्रोडक्ट्स के बारे में आचे से रिव्यु कर और उन्ही प्रोडक्ट्स को चुने जो अच्छे हो और उनकी रेटिंग्स भी अच्छी हो.
आपके पास जितनी ज्यादा ऑडियंस होगी और जितने ज्यादा लोग आपकी लिंक से अमेज़न में खरिएँगे उतने हि ज्यादा आप पैसे भी कमाएंगे.
यह भी पढ़े:
Amazon Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमायें?
FAQs – Amazon Affiliate Marketing se Paise Kaise Kamaye?
हालहिं में Amazon Affiliate Marketing se Paise Kaise Kamaye? से सम्बंधित पूछे गये प्रश्न जिनके उत्तर निम्न्लिखित हैं.
एफिलिएट मार्केटिंग क्या होता है
Affiliate Marketing एक प्रकार का बिज़नेस हि होता हैं इसमें आपको किसी दुसरे का प्रोडक्ट sell करना होता हैं और जब आप sell करा देते है तो आपको कुछ प्रतिशत की कमीशन मिलती हैं
amazon affiliate marketing in hindi
amazon affiliate marketing को हिंदी में अमेज़न सहबद्ध विपणनएक कहा जाता हैं रिपोर्ट के अनुसार Amazon में हर मिनट 7000 से ज्यादा चीज़े बिकती हैं इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं की Amazon कितनी बड़ी कंपनी हैं तो Amazon भी Affiliate Marketing के आधार पर काम करती हैं यदि आप इसका कोई भी प्रोडक्ट sell कराते हैं तो ये आपको कुछ प्रतिशत कमीशन देता हैं जैसा की हमने ऊपर पढ़ा हि था
बिना पैसे के affiliate marketing कैसे शुरू करें हिंदी में?
आप बिना पैसे के affiliate marketing कर सकते हैं इसके लिए बस आपक्को amazon एफिलिएट का account बनाकर अपोनी एफिलिएट लिंक को शेयर करना होता हैं
अमेज़न एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करें?
Amazon affiliate marketing करने के लिए आपको सबसे पहले अमेज़न एफिलिएट का account बना होगा इसके बाद आप अपनी एफिलिएट लिंक को शेयर करेनेगे फिर जब आपकी लिंक से कोई जब कोई भी चीज़ खरीदता हैंतो आपको अच्छी कमीशन मिलती हैं
निष्कर्ष – Amazon Affiliate Marketing se Paise Kaise Kamaye?
आज आपने सीखा की Affiliate Marketing क्या हैं? Amazon Affiliate Marketing क्या हैं? Amazon Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमायें? Amazon Affiliate Marketing कैसे करें? Amazon Affiliate Marketing कैसे करें? Amazon Affiliate Program क्या हैं? Amazon Affiliate Account कैसे बनायें?
यह भी पढ़े:
मुझे उम्मीद हैं आपको Amazon Affiliate Marketing se Paise Kaise Kamaye? से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी यदि आपको Amazon Affiliate Marketing se Paise Kaise Kamaye? से सम्बंधित कोई भी हैं तो आप नीचे कमेंट्स में बता सकते हैं
धन्यवाद्