1K कितना होता है – 1K के से लेकर 100K तक की भारतीय रूप

आज के समय में हम सभी लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं और वहां पर 1K 2K 3K 7K इस प्रकार के कई नंबर देखने को मिलते हैं तो आपके मन में यह सवाल जरूर आता होगा कि 1k कितना होता है?

और आपके मन में जानने की जिज्ञासा हुई होगी तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर हैं आज मैं आपको इस लेख के माध्यम से इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं

1k के साथ-साथ कुछ अन्य के बारे में भी जानेंगे जैसे 2K 3K 5K 7K 10 के 5K 100K आदि इसके अलावा हम 1M 1B 1T के बारे में भी जानने का प्रयास करेंगे तो अगर आप जाना चाहते हैं कि 1K कितना होता है तो इस लेख को लास्ट तक पढ़ते रहिये और पढ़ने के बाद में आपको इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी

1K कितना होता है

अक्सर आप जब आप भी सोशल मीडिया जैसे यूट्यूब इंस्टाग्राम आदि पर होते हैं और वीडियो देखते हैं तो आपको 1k दिखाई पड़ता है तो आप कंफ्यूज होते होंगे कि आखिरकार 1K का मतलब क्या होता है तो 1K का मतलब 1000 होता है

1k का इस्तेमाल हजार के बदले में किया जाता है यदि आपको कहीं पर भी 1K लिखा हुआ दिखाई देता है तो उसका मतलब 1000 होता है इसके अलावा यदि आपको किसी भी वीडियो पर VIEWS और लाइक में 1K दिखाई देता है तो उसका भी मतलब 1000 ही होता है

3K कितना होता है

सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते समय जब भी आपको 3K दिखाई पड़े तो आपको समझ जाना है कि वह उसके स्थान पर 3000 है 3000 का अमेरिकी रूप 3k होता है

5K कितना होता है

कई जगहों पर आपको 5k लिखा हुआ दिखाई पड़ेगा तो वहां पर आपको समझ जाना है वह 5k के जगह पर 5000 है इसी प्रकार अगर आपको कहीं पर 5.5 के लिखा हुआ दिखाई देता है तो उसका मतलब 5500 होता है

7K कितना होता है

7K का मतलब 7000 होता है सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें समय जब भी आपको 7K दिखाई पड़े तो आपको समझ जाना है कि वहां पर उसका मतलब भारतीय रूप में 7000 है इसी प्रकार से 7.5K को 7500 कहा जाता है

10K कितना होता है

1OK आज के समय में बहुत ही ज्यादा उपयोग होने वाला शब्द बन चुका है जब भी किसी के सोशल मीडिया पर 10 के सुब्स्क्रिबेर्स या फॉलोअर्स हो जाते हैं तो वह इस पर वीडियो या फोटो जरूर अपलोड करता है और 10K का मतलब 10,000 होता है

50K कितना होता है

50k को भारतीय रूप में 50000 कहा जाता है यदि आपको कहीं पर 5OK लिखा हुआ दिखाई दे तो आपको समझ जाना है उसका मतलब 50,000 है इसी प्रकार 55K को 55000 कहा जाता है

100K कितना होता है

100K का मतलब 100000 होता है इसको हम 100 हजार भी कह सकते हैं क्योंकि K से हजार का तात्पर्य होता है सोशल मीडिया पर हंड्रेड के फॉलोवर या सब्सक्राइब होना आज के समय पर बहुत ही बड़ी बात है

1M Means in Hindi

1M या 1 मिलियन एक ही बात होती है इसको हिंदी रूप में या भारतीय रूप में 1000000 कहा जाता है यदि आप से कोई 1मिलियन या फिर 1m कहे तो आपको समझ जाना है कि वह 1000000 कहने की कोशिश कर रहा है

आप लोगों ने काफी सारे यूट्यूब पर ऐसे चैनल देखे होंगे जिनके वीडियो में हंड्रेड के व्यूज और चैनल पर 100K Subscribers होते हैं जिनका मतलब भी 1000000 होता है

1B Means in Hindi

1b मतलब 1 बिलियन इसका भारतीय रूप 100 करोड़ होता है 1 बिलियन में 1000 मिलियन होते हैं और यदि हम एक बिलियन को लाख में परिवर्तित करें तो वह 1000000000 लाख होता है।

बिलियन को मिलियन में परिवर्तित करने के लिए हमें बिलियन में 1000 से गुणा करना पड़ेगा और यदि मिलियन को बिलियन में बदलना चाहते हैं तो हमें 1000 का भाग देना पड़ेगा इस प्रकार से आप मिलियन को बिलियन में और बिलियन को मिलियन में बदल सकते हैं

1T Means in Hindi

जिस प्रकार एक बिलियन में 1000 मिलियन होते हैं ठीक उसी प्रकार 1000 बिलियन में एक ट्रिलियन होता है यदि हम एक ट्रेन को भारतीय रूप में बदले तो उसका मतलब 10 खरब होता है 10 खरब को हम गणित में 1000000000000 लिख सकते हैं

1K से लेकर 1ट्रिलियन तक भारतीय रूप

1K1000
3K3000
5K5000
7K7000
10K10000
50K50000
100K100000
1M1000000
1B100000000
1T10,00,00,00,00,000
1k kitna hota hai

1K का इस्तेमाल कहाँ कहाँ होता है?

  • १k का इस्तेमाल हम इंस्टाग्राम में लाइक्स देखने के लिए करते हैं.
  • यूट्यूब पर लाइक और सब्सक्राइब दिखाने के लिए इस्तेमाल होता है
  • टि्वटर पर फॉलोअर्स और लाइक्स, ट्वीट्स दिखाने के लिए इस्तेमाल होता है
  • फेसबुक की वीडियो में लाइक दिखाने के लिए होता है
  • किसी गाने में व्यूज और लाइक दिखाने के लिए होता है
  • इसके अलावा 1k का इस्तेमाल लोग 1000 को दर्शाने के लिए करते हैं

1k Kitna Hota Hai FAQs

1k कितना होता है?

1k को भारतीय रूप में 1000 कहा जाता है.

2.5k का मतलब क्या होता है?

2.5k का मतलब 2500होता है.

इंस्टाग्राम में 1k का मतलब क्या होता है?

इंस्टाग्राम में 1k का मतलब 1000 होता  है.

निष्कर्ष

दोस्तों आज की लेख में हमने जाना कि 1K Kitna Hota Hai मुझे उम्मीद है कि आपको इसके बारे में संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी इसके अलावा हमने जाना की बिलियन बिलियन और ट्रिलियन का हिंदी रूप क्या होता है

यदि आपको इस लेख से कुछ भी सीखने को मिला हो तो आप नीचे कमेंट में आप जरूर बताएं और अपने दोस्तों के साथ में जरूर शेयर करें जिससे उनकी भी मदद हो पाएगी धन्यवाद!

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम अनुज सिंह है मैं Actualjaankari.com का Founder और Writer हूँ और मैं प्रोफेशन से Engineer और Passion से Blogger हूँ मुझे Technology, Mobile, Computer, Internet की नयी नयी चीज़े Explore करने में बहुत मजा आता हैं और इन्ही से सम्बंधित जानकारी आप लोगों के साथ शेयर करता हूँ.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment